उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर: 12 सितंबर से चलेंगी 80 स्पेशल ट्रेन, कानपुर सेंट्रल से खुलेगी कालिंदी एक्सप्रेस - 80 new special trains will run september 12

रेल मंत्रालय द्वारा दिनांक 12 सितंबर 2020 से 80 नई स्पेशल यात्री गाड़ी चलाने का निर्णय लिया गया है. इनमें उत्तर मध्य रेलवे के कानपुर सेंट्रल से होकर गुजरने वाली कालिंदी एक्सप्रेस भी शामिल हैं.

कानपुर जंक्शन.
कानपुर जंक्शन.

By

Published : Sep 6, 2020, 3:50 PM IST

Updated : Sep 8, 2020, 3:06 PM IST

कानपुर:रेल मंत्रालय ने देशभर में 80 विशेष ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. इसमें स्वर्ण शताब्दी, वंदे भारत समेत 11 जोड़ी ट्रेने कानपुर से होकर चलेंगी. वहीं 12 सितंबर 2020 से शुरू हो रही इन ट्रेनों में यात्री 10 सितंबर 2020 से टिकट करा सकेंगे. यह सभी ट्रेनें स्पेशल हैं और अपने पूर्व निर्धारित समय और गंतव्य तक चलाई जाएंगी.

कानपुर जंक्शन.
ये सभी ट्रेनें चलेंगी-
ट्रेन नंबर (नाम) यहां से (स्थान) यहां तक (स्थान)
12403/04 (जयपुर-प्रयागराज एक्सप्रेस) मथुरा से जयपुर तक
02571/72 (हमसफर एक्सप्रेस) गोरखपुर से दिल्ली तक
02367/68 (विक्रमशिला एक्सप्रेस) भागलपुर से दिल्ली तक
02465/66 मधुपुर से दिल्ली तक
05003/04 (अनवरगंज चौरी चौरा एक्सप्रेस) गोरखपुर से कानपुर तक
02591/92 (राप्तीसागर एक्सप्रेस) गोरखपुर से यशवंतपुर तक
02275/76 (हमसफर एक्सप्रेस) प्रयागराज से नई दिल्ली तक
04723/24 (कालिंदी एक्सप्रेस) कानपुर सेंट्रल से भिवानी तक
02435/36 (वंदे भारत एक्सप्रेस) वाराणसी से नई दिल्ली तक
02561/62 (स्वतंत्रता सेनानी) जयनगर से नई दिल्ली तक
02003/04 (स्वर्ण शताब्दी) लखनऊ से नई दिल्ली तक


इन ट्रेनों में आरक्षण 10 सितंबर 2020 से शुरू हो जाएगा. यह वर्तमान में चलाई जा रही 230 ट्रेनों के अतिरिक्त हैं. 12 सितंबर से कालिंदी एक्सप्रेस का संचालन शुरू करने का निर्णय लिया गया. हालांकि इस बार इलेक्ट्रिक इंजन के साथ कालिंदी ट्रेन दिखाई देगी. स्टेशन अधीक्षक राजीव कुमार ने बताया कि कालिंदी एक्सप्रेस 12 सितंबर को इलेक्ट्रिक इंजन के साथ कानपुर से चलकर कन्नौज होते हुए फर्रुखाबाद पहुंचेगी. इसके बाद फर्रुखाबाद स्टेशन पर इलेक्ट्रिक इंजन हटाकर डीजल इंजन जोड़ा जाएगा, जोकि ट्रेन को टूंडला स्टेशन तक ले जाएगा. उसके आगे फिर ट्रेन इलेक्ट्रिक इंजन से भिवानी तक जाएगी. हालांकि स्टेशन अधीक्षक ने यह भी कहा कि अभी तक कालिंदी के संचालन को लेकर उनको डिवीजन कार्यालय से कोई अधिकृत पत्र नहीं मिला है. सूचनाओं के आधार पर ट्रेन के संचालन की तैयारियां पूरी की जा रहीं हैं.

Last Updated : Sep 8, 2020, 3:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details