कानपुर: जिले में तबलीगी जमात से जुड़े 8 विदेशी जमातियों पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. क्वारंटाइन का समय पूरा करने के बाद और स्वस्थ्य होने के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
कानपुर: पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई, 8 विदेशी जमाती भेजे गए जेल - उत्तर प्रदेश में कोरोना के मामले
10:46 April 29
उत्तर प्रदेश के कानपुर में क्वारंटाइन का समय पूरा करने के बाद पुलिस ने आठ जमातियों को जेल भेज दिया है. जेल भेजे गए जमातियों में 4 अफगानी, 3 ईरानी और एक UK का नागरिक शामिल है.
निजामुद्दीन मरकज में शामिल होने के बाद ये सभी विदेशी जमाती शहर से पकड़े गये थे. इन जमातियों में 4 अफगानी, 3 ईरानी और एक यूके का नागरिक शामिल है. फिलहाल पुलिस ने सभी को अस्थाई जेल में रखा है और शासन को भी जानकारी दे दी गई है.
कानपुर महानगर में कोरोना संक्रमण से प्रभावित जमातियों के ठीक होने के बाद अस्थाई जेल भेजा गया है. स्वस्थ होने और क्वारंटाइन का समय पूरा करने के बाद पुलिस बुधवार को यह कार्रवाई की है. ये सभी जमाती निजामुद्दीन मरकज में शामिल होने के बाद शहर की विभिन्न मस्जिदों और मदरसों से पकड़े गए थे. इनमें आठ विदेशी जमाती शामिल हैं, जिनमें से चार अफगानी है तीन ईरानी है और एक यूके का नागरिक हैं.
दिल्ली की निजामुद्दीन मरकज में शामिल हुए 8 विदेशी जमातियों को पुलिस ने न्यायालय में पेश किया. अदालत के आदेश पर प्रशासन ने सभी को चौबेपुर में बनाई गई अस्थाई जेल में भेज दिया. बता दें कि जमात में शामिल हुए केरल गुजरात और इंदौर के तीन जमातियों को जमानत पर रिहा कर दिया गया है.
इन सभी को पुलिस ने 1 अप्रैल को एलआईयू की सूचना पर हिरासत में लिया था, जिसके बाद इन लोगों को स्वास्थ्य परीक्षण के लिए अस्पताल भेजा गया. जांच में तीन जमातियों में संक्रमण पाया गया था. इलाज के बाद ठीक होने पर उन्हें क्वारंटाइन किया गया था, जिसके बाद अब उसका समय पूरा होने के बाद सभी को अस्थाई जेल में भेज दिया गया है.