कानपुरः महानगर में कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. हर रोज संक्रमण के नए मामले इसकी गवाही बयां कर रहे हैं. लोगों का सजग न होना इसकी मुख्य वजह माना जा रहा है. गुरुवार को जिले में 8 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या 91 पहुंच गई है. एक साथ 8 मामले आने के बाद से जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग में की नींद उड़ी हुई है.
सीएमओ अशोक शुक्ला ने बताया कि ये संक्रमित लोग लोग कुली बाजार क्षेत्र की विभिन्न जगहों के हैं. दरअसल कुली बाजार कोरोना का सेंटर बना हुआ है, जहां पहले भी कई मरीजों में कोरोना वायरस का संक्रमण मिला था. इसके बाद से जिला प्रशासन और स्वास्थ विभाग की टीमें लगातार स्क्रीनिंग करने में जुटी हैं.