उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर में कोरोना के 8 नए मामले, 91 पहुंची संक्रमितों की संख्या - कोरोना संकट

यूपी के कानपुर जिले में 8 नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं, जिसके बाद महानगर में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 91 हो गई है. सभी मरीजों को हैलट कोविड-19 अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

kanpur news
कानपुर में कोरोना के 8 नए मामले आए सामने.

By

Published : Apr 23, 2020, 3:23 PM IST

कानपुरः महानगर में कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. हर रोज संक्रमण के नए मामले इसकी गवाही बयां कर रहे हैं. लोगों का सजग न होना इसकी मुख्य वजह माना जा रहा है. गुरुवार को जिले में 8 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या 91 पहुंच गई है. एक साथ 8 मामले आने के बाद से जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग में की नींद उड़ी हुई है.

जिले में कोरोना के 8 नए मामले.

सीएमओ अशोक शुक्ला ने बताया कि ये संक्रमित लोग लोग कुली बाजार क्षेत्र की विभिन्न जगहों के हैं. दरअसल कुली बाजार कोरोना का सेंटर बना हुआ है, जहां पहले भी कई मरीजों में कोरोना वायरस का संक्रमण मिला था. इसके बाद से जिला प्रशासन और स्वास्थ विभाग की टीमें लगातार स्क्रीनिंग करने में जुटी हैं.

इसे भी पढ़ें-कानपुर में लॉकडाउन का उल्लंघन वालों की पुलिस ने मंत्रोच्चार के साथ उतारी आरती

आपको बता दें कि 8 नए मामले आने के साथ ही शहर में संक्रमितों की संख्या 91 पहुंच गई है, जिसमें 7 लोग सही हो गए हैं, जबकि 2 लोगों की मौत हो चुकी है. जानकारी के मुताबिक कानपुर महानगर में एक्टिव केसों की संख्या फिलहाल 82 है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details