कानपुर: आईआईटी कानपुर के स्टार्टअप से जुड़ी एक अच्छी खबर सामने आई है. इंडियन एंजेल नेटवर्क (आईएएन) और आईआईटी कानपुर, द्वारा 16 जनवरी को आईएएन-आईआईटी कानपुर फ्यूचर टेक एक्सेलेरेटर प्रोग्राम लॉन्च किया गया था. इस प्रोग्राम के लिए आईआईटी कानपुर के आठ स्वदेशी स्टार्टअप को चयनित किया गया है. आईआईटी कानपुर के विशेषज्ञों का कहना है कि इस प्रोग्राम के माध्यम से अब सभी स्टार्टअप संचालकों को निवेशक, व्यापार कनेक्ट समेत अन्य सुविधाएं मिल सकेंगी. जिन आठ स्टार्टअप को चयनित किया गया है, उनमें यंत्रम मेडटेक, अर्थवेदिका टेक, प्रोप्लांट, वर्कर्स यूनियन सपोर्ट, सिक्योर ब्लिंक, स्टारविंगग्लोबल एरा, अरिष्टी इंफो लैब्स, साइबर नेक्सा शामिल हैं.
ऑनबोर्ड होंगे सभी स्टार्टअप
आईआईटी कानपुर के विशेषज्ञों ने बताया कि आईएएन-आईआईटी कानपुर फ्यूचर टेक एक्सेलेरेटर प्रोग्राम 4-6 महीने का संरचित कार्यक्रम है, जो शॉर्टलिस्ट किए गए आठ स्टार्टअप के समूह को पहले तो ऑनबोर्ड करेगा. इसके बाद उन्हें व्यक्तिगत परामर्श समर्थन, निवेशक कनेक्ट, व्यापार कनेक्ट की सुविधा देने के साथ ही फंड जुटाने लिए बेहतरीन पिच डेक की पेशकश करेगा. इस प्रोग्राम को लेकर प्रो. अमिताभ बंद्योपाध्याय, सह-प्रोफेसर प्रभारी (इनक्यूबेशन एंड इनोवेशन) ने कहा कि यह एक्सेलेरेटर प्रोग्राम प्रारंभिक चरण के स्टार्टअप्स को मौलिक समर्थन प्रदान करता है, जिसका उद्देश्य उन्हें रेवेन्यू रीजेनरेटिंग बिजनेस बनाना है.