उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर में पूर्व व वर्तमान प्रधान समर्थकों में मारपीट, 8 गिरफ्तार - दो गुटों में मारपीट

कानपुर के चौबेपुर इलाके में पूर्व प्रधान और वर्तमान ग्राम प्रधान के बीच चुनावी रंजिश में जमकर मारपीट हुई. घटना में कई लोग घायल हुए हैं. पुलिस ने दोनों पक्षों से कुल 8 लोगों को गिरफ्तार किया है.

etv bharat
दो गुटों में हुआ पथराव.

By

Published : May 8, 2021, 3:33 PM IST

कानपुर : पंचायत चुनाव के परिणाम के बाद कई गांवों से हिंसक घटनाएं सामने आईं. कानपुर महानगर से भी ऐसा ही मामला सामने आया. चौबेपुर इलाके में वर्तमान प्रधान और पूर्व प्रधान के समर्थक एक दूसरे से भिड़ गए और जमकर पत्थरबाजी की. पुलिस ने मामले में 8 लोगों को गिरफ्तार किया है.

यह भी पढ़ें :कानपुर में ऑक्सीजन की बर्बादी का वीडियो वायरल

दोनों पक्षोंं में हुआ पथराव

मामला चौबेपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत दरियापुर गांव का है. शुक्रवार को आपसी रंजिश के चलते पूर्व प्रधान और वर्तमान प्रधान पक्ष भीड़ गए. विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों के बीच पथराव होने लगा और खूब लाठी-डंडे चले.

मारपीट में दोनों पक्षों से कई लोग घायल हुए हैं जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों से कुल 8 लोगों को गिरफ्तार किया है. गांव में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए भारी पुलिस बल तैनात की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details