कानपुरः कोरोना वायरस को लेकर पूरे देश मे लॉकडाउन जारी है. इससे सड़क परिवहन, रेल और हवाई यात्राएं बाधित हैं. इसी बीच रोज कुछ ऐसी तस्वीरें सामने आती हैं. जिससे कोरोना का संक्रमण बढ़ने का खतरा गंभीर हो जाता है. ऐसी ही कुछ तस्वीर सामने कानपुर महानगर से आई हैं. जहां महाराष्ट्र से बुधवार शाम को चकेरी पहुंचे करीब 60 से 70 मजदूरों को बलिया की ओर जाने के दौरान गंगाघाट पुलिस ने रोका.
साथ ही सीमा सील होने की बात कहते हुए उन्हें वापस लौटा दिया. इसके बाद सभी मजदूरों ने कानपुर महानगर के रामादेवी चौराहे पर फ्लाई ओवर के नीचे डेरा जमा लिया. बाद में वे लोग फतेहपुर रूट से ट्रक और अन्य साधनों से रवाना हुए. वहीं पुलिस ने उन्हें बिना किसी जांच के जाने दिया. मजदूरों का कहना है कि वे मुम्बई से एक हफ्ते पहले चले थे. लॉकडाउन के बाद पैसे समाप्त होने पर वहां पर जीवन यापन करना मुश्किल हो गया.