उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

होली के मद्देनजर रेलवे का बड़ा फैसला, मार्च की बजाय जून तक चलेंगी ये ट्रेनें - गोरखपुर पुणे एक्सप्रेस

कानपुर सेंट्रल स्टेशन से गुजरने वाली 7 ट्रेनों का संचालन अब जून तक बढ़ा दिया गया है. पहले इनका संचालन मार्च तक ही होना था.

kanpur central railway station
कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन

By

Published : Mar 24, 2021, 8:27 PM IST

कानपुर : कानपुर सेंट्रल स्टेशन से गुजरने वाली 7 ट्रेनों का संचालन अब जून महीने तक कर दिया गया है. अभी तक इनका संचालन मार्च महीने तक ही होना था. होली त्यौहार पर काम पर लौटने वाले मजदूरों व कर्मचारियों को दिक्कतों का सामना न करना पड़े, इसके चलते रेलवे ने यह फैसला किया है. कुछ ट्रेनों के समय में परिवर्तन भी किया गया है.

इन ट्रेनों के संचालन के समय में की गई बढ़ोतरी

गोरखपुर पुणे एक्सप्रेस अब 30 जून तक चलाई जाएगी. वहीं गोरखपुर आनंद विहार एक्सप्रेस को 30 जून तक, गोरखपुर एलटीटी एक्सप्रेस को 10 अप्रैल तक, गोरखपुर सीएसटी को 30 जून तक, गोरखपुर ओखा एक्सप्रेस को 27 जून तक, कासगंज अनवरगंज एक्सप्रेस को 30 जून तक और गोरखपुर यशवंतपुर एक्सप्रेस को 1 जुलाई तक चलाया जाएगा.

इन ट्रेनों के समय में हुआ परिवर्तन

गोरखपुर यशवंतपुर एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 05023 गोरखपुर से चलकर शाम 5:50 बजे कानपुर सेंट्रल स्टेशन पहुंचेगी. वहीं यशवंतपुर गोरखपुर एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 05024 यशवंतपुर से छूटकर कानपुर सेंट्रल स्टेशन सुबह 11:30 बजे पहुंचेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details