उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर में फूटा कोरोना बम: 7 की हुई मौत, 246 मिले पॉजिटिव - कनपुर की खबर

कानपुर महानगर में गुरुवार को एक साथ 246 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए. जबकि इलाज के दौरान 7 संक्रमितों की मौत हो गई. इसी के साथ जनपद में मरने वालों का आंकड़ा 300 के पार पहुंच गया है.

कोविड अस्पताल.
कोविड अस्पताल.

By

Published : Aug 14, 2020, 1:57 PM IST

कानपुर: महानगर में गुरुवार को एक साथ 246 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए. वहीं इलाज के दौरान 7 संक्रमितों की मौत हो गई. इसी के साथ जनपद में मरने वालों का आंकड़ा 300 के पार पहुंच गया है. महानगर में अब तक 9501 कोरोना संक्रमित पाए जा चुके हैं, जिसमें 4114 एक्टिव केस हैं.

महानगर में कोरोना वायरस थमने का नाम नहीं ले रहा है. अब इसकी जद में जिला अधिकारी कार्यालय के 10 लोग और कानपुर तहसील का एक कर्मचारी भी आ गए हैं. जिसके बाद कार्यालय और तहसील बंद कर दी गई है. वही कानपुर कोर्ट भी एक दिन के लिए बंद कर दी गई है. गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग को कोरोना जांच रिपोर्ट में 246 नए मरीज मिले, जबकि एक ही दिन सात संक्रमितों की मौत हो गई. इसके बाद स्वास्थ्य विभाग और आला अधिकारियों में हड़कंप मच गया.

कानपुर महानगर में कोरोना से हुई मौतों का आंकड़ा 300 के पार पहुंच गया है. जिले में बढ़ रहे संक्रमण के खतरे को लेकर सैंपलिंग बढ़ाई गई है. रोजाना अधिक से अधिक सैंपल एकत्रित किए जा रहे हैं. महानगर में 246 नए मरीजों के साथ अब कुल संक्रमितों की संख्या 9501 हो गई है. वहीं गुरुवार को 129 लोग सही होकर अपने घर चले गए, जिसके बाद सही होने वालों की संख्या 3057 पहुंच गई है. वहीं सात लोगों की संक्रमण से मौत हुई है, जिसके बाद आंकड़ा 303 पहुंच गया है. महानगर में फिलहाल 4114 एक्टिव मरीज हैं, जिनका तेजी से इलाज चल रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details