कानपुरः महानगर में कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है. यहां लगभग हर दिन नए मामले सामने आ रहे हैं. अब पुलिसकर्मी भी इसकी चपेट में आ चुके हैं. 9 पुलिसकर्मी के संक्रमित होने के बाद पुलिस लाइन के दो इंस्पेक्टर और एक सिपाही भी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 199 हो गई है.
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अशोक शुक्ला ने बताया कि जीएसवीएम की लैब में दो शिफ्ट में 306 नमूनों की जांच हुई. इसमें 7 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं, जबकि 299 नेगेटिव मिले हैं. संक्रमित मरीजों में तीन पुलिसकर्मी, एक आलिया चौराहे का युवक, एक गढ़िया मोहल्ला का युवक, एक मन्नापुरवा का युवक और एक बाबूपुरवा का अधेड़ शामिल हैं.