उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर : कोरोना संक्रमण के 679 नए मामले, 8 की मौत - Kanpur corona update

उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में कोरोना वायरस का कहर बढ़ता जा रहा है. शनिवार को 679 नए मरीज मरीज मिले हैं, जबकि 8 लोगों की मौत हो गई.

कानपुर
कानपुर

By

Published : Apr 11, 2021, 6:05 AM IST

कानपुर:जिले में शनिवार को एक बार फिर कोरोना वायरस के सारे रिकॉर्ड टूट गए. 679 नए मामले सामने आने से जिला प्रशासन और स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मच गया है. रोजाना छह सौ के पार मामले आने से प्रदेश सरकार भी कानपुर को लेकर चिंतित है, जिसको लेकर यहां नोडल अधिकारी भी नियुक्त किया गया है. महानगर में हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं. मौतों का आंकड़ा भी लगातार बढ़ रहा है. शनिवार को भी 7 लोगों की संक्रमण से मौत हो गई.

बढ़ाई जा रही जांच की संख्या

कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए जांचों की संख्या बढ़ाई जा रही है. ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को ट्रेस किया जा सके और समय से इलाज कर कर संक्रमण को फैलने से रोका जा सके. बता दें कि आज आए मामलों के बाद कानपुर महानगर में कुल संक्रमितों की संख्या 36,872 हो गई है. इतना ही नहीं, शनिवार को रिकॉर्ड 8 मौतें भी हुई हैं, जिससे मृतकों का आंकड़ा भी 884 पहुंच गया है. वहीं अभी भी कानपुर महानगर में 3,276 केस एक्टिव हैं, जो कहीं ना कहीं चिंता का विषय बने हुए हैं.

इसे भी पढ़ें -लखनऊ : धार्मिक स्थलों में पांच से अधिक लोगों के प्रवेश पर रोक

ABOUT THE AUTHOR

...view details