उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर के इन इलाको में आज शाम से नहीं आएगा पानी, कर लें इंतजाम

आज शुक्रवार शाम को कानपुर के 67 वार्डों में पानी की सप्लाई बंद कर ली जाएगी. भैरोघाट पंपिंग स्टेशन पर केस्को इलेक्ट्रिक पैनल को बदलेगा. इससे 20 लाख की आबादी होगी प्रभावित.

Etv Bharat
कानपुर में पानी की सप्लाई बंद

By

Published : Nov 18, 2022, 10:28 AM IST

कानपुर: जिले में भैरोघाट पंपिंग स्टेशन शुक्रवार को पूरी तरह से बंद रहेगा. सुबह से पंपिंग स्टेशन बंद होने के चलते शहर के 67 वार्ड्स में शाम को पानी की सप्लाई नहीं होगी. इसके चलते करीब 20 लाख की आबादी प्रभावित होगी. जलकल के अफसरों ने लोगों से कहा है कि वह घर, कार्यालयों में पानी का स्टॉक पर्याप्त मात्रा में कर लें. ताकि, लोगों को किसी तरह की दिक्कत का सामना न करना पड़े.

दरअसल, भैरोघाट पंपिंग स्टेशन पर लगा इलेक्ट्रिक पैनल पुराना और जर्जर हो गया था. केस्को ने इसे बदलने के लिए 18 नवंबर की सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक बंद करने का फैसला किया है. केस्को के मीडिया प्रभारी सीएस आंबेडकर ने बताया कि मेंटेनेंस की वजह से शटडाउन लिया जा रहा है. इसकी सूचना सभी जिम्मेदार विभागों को भी दी जा चुकी है. वहीं, जलकल के अफसरों ने कहा कि शनिवार सुबह से सामान्य तौर पर आपूर्ति शुरू हो सकेगी.

इसे भी पढ़े-Weather Update : सुबह व शाम ठंडक, जानिए प्रमुख शहरों का तापमान

इन मोहल्लों में रहेगी पानी की किल्लत:जावहर नगर, नेहरू नगर, आरके नगर, चमनगंज, बेकनगंज, आर्यनगर, बेनाझाबर, हर्षनगर, ग्वालटोली, सूटरगंज, खलासी लाइन, सिविल लाइंस, परमट, कर्नलगंज, परेड, हूलागंज, सुतरखाना, जनरलगंज, कुलीबाजार, बादशाहीनाका, अफीमकोठी, फजलगंज, दर्शनपुरवा, शास्त्री नगर, लाजपत नगर, गुमटी नं.5, लक्ष्मीपुरवा, रायपुरवा आदि.

यह भी पढ़े-आयुष एडमिशन घोटाला, पूर्व डायरेक्टर एसएन सिंह समेत 12 लोग गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details