कानपुर:शहर की बीआईसी मिल के कर्मियों के लिए केंद्र सरकार ने राहत भरा फैसला किया है. सालों से अपने वेतन की मांग को लेकर लड़ाई लड़ रहे कर्मियों को केंद्र सरकार के बजट-2023 में 100 करोड़ रुपये का तोहफा वेतन की राशि के तौर पर मिला है. शनिवार को यह जानकारी भाजपा सांसद सत्यदेव पचौरी ने काकादेव स्थित कैम्प कार्यालय में दी.
उन्होंने बताया कि कर्मियों की लंबे समय से मांग थी कि उनके वेतन के लिए वस्त्र मंत्रालय वित्त मंत्रालय को प्रस्ताव भेजे. बजट से पहले ऐसा ही हुआ, उसके बाद जब बजट आया तो वित्त मंत्री ने 100 करोड़ रुपये की राशि बीआइसी कर्मियों के वेतन को लेकर जारी करने की घोषणा कर दी. अप्रैल में जैसे ही बजट पास होगा तो यह राशि कर्मियों को नियमानुसार दी जाएगी.
भाजपा सांसद सत्यदेव पचौरी ने कहा कि जो कर्मी रिटायर हो गए उन्हें भी वेतन की राशि दी जाएगी. जब बीआइसी संचालित थी, तो कुल 650 कर्मी थे. उनमें से 200 सेवानिवृत्त हो गए थे जबकि 450 कर्मी काम कर रहे थे. अब सभी 650 को वेतन जल्द से जल्द मिल जाएगा. उन्होंने कहा कि इस मामले पर साल 2019 से वह लगातार केंद्र से मांग रहे थे.