कानपुर:नगर निगम की लापरवाही के कारण जिले की 65 साल पुरानी रामलीला पर ग्रहण लग गया है. नगर निगम की ओर से साफ-सफाई न होने के कारण रामलीला इस बार प्रोजेक्टर पर दिखाई जाएगी. जिले के बारादेवी स्थित जंगलेस्वर राम लीला कमेटी के अध्यछ ने बताया कि अधिकारियों और मुख्यमंत्री योगी तक शिकायत की गई, लेकिन रामलीला पार्क में जलभराव और कूड़ा-कचरा को साफ नहीं कराया गया.
नवरात्र के पहले दिन से शुरू होनी थी रामलीला
रामलीला कमेटी के अध्यक्ष महेंद्र तिवारी ने बताया कि रामलीला नवरात्र के पहले दिन से ही शुरू होनी चाहिए थी, लेकिन नगर निगम की लापरवाही से अभी तक शुरू नहीं हो पाई है. अध्यक्ष ने बताया कि इस बार रामलीला का मंचन नहीं होने से कमेटी के लोगों ने यह फैसला किया है कि इस बार राम कथा प्रोजेक्टर पर दिखाई जाएगी.