उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर पहुंची कोरोना वैक्सीन की 64 हजार डोज - कानपुर समाचार

उत्तर प्रदेश के कानपुर में कोरोना वैक्सीन की 6400 वॉयल पहुंची गई. मेडिकल रूलिंग और कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच वैक्सीन को एयरपोर्ट पर उतारा गया.

covid-19 vaccine reached Kanpur
कानपुर पहुंची कोरोना वैक्सीन.

By

Published : Jan 13, 2021, 7:06 PM IST

कानपुरःकोरोना वैक्सीन की पहली खेप सुरक्षा व्यवस्था के बीच बुधवार को कानपुर पहुंच गई. वैक्सीन की 6400 वॉयल कानपुर के चकेरी एयरपोर्ट पहुंची. जहां मेडिकल रूलिंग और कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच वैक्सीन को उतारा गया. इसके बाद स्पेशल वैन के जरिये कड़ी सुरक्षा के बीच वैक्सीन को कांशीराम हॉस्पिटल तक पहुंचाई गई. जिला प्रशासन अधिकारियों की तरफ से भारी सुरक्षा व्यवस्था के साथ कोल्ड चेन का इंतजामात किये गए हैं.

कांशीराम अस्पताल में रखी गई कोरोना वैक्सीन.
वैक्सीन का कोल्ड चेन महत्वपूर्ण
बता दें कि कोरोना वायरस से बचाव के लिए टीकाकरण का रिसर्च पूरा विश्व कर रहा था. जिसके चलते सफलता भी मिली और ट्रायल भी किया गया. अब पूरे देश में कोरोना टीकाकरण चलाने की तैयारी शुरू हो गई है. कानपुर के सीएमओ अनिल मिश्रा ने बताया कि वैक्सीन कांशीराम अस्पताल में रखी गयी है. वैक्सीन को मेडिकल रूलिंग के तहत डीप फ्रीजर में रखा गया है. वैक्सीन रखने के सभी नियमों का पालन किया जा रहा है.

16 जनवरी से होगा टीकाकरण
कानपुर में कोरोना वैक्सीनेशन का पहला चरण 16 जनवरी से शुरू होगा. कानपुर के अलग-अलग कैम्प में चौदह सौ लोगों को वैक्सीन का डोज दिया जाएगा. इसके साथ ही डोज देने के दौरान सभी नियमों का पालन किया जाएगा.

इन स्थानों पर लगेगी वैक्सीन
कानपुर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी के अनुसार 16 जनवरी से कांशीराम चिकित्सालय, जिला अस्पताल उर्सला, डफरिन हॉस्पिटल, जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज, बिल्हौर, चौबेपुर, शिवराजपुर, घाटमपुर, कल्याणपुर, भीतरगांव, ग्वालटोली, सरसौल, बिधनू,पातरा की सीएचसी केंद्रों में लगाई जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details