उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर: 24 घंटे में कोरोना के 62 नए मामले, 6 मौत - कानपुर में कोरोना मामले

कानपुर महानगर में कोरोना वायरस तेजी से पैर पसार रहा है. पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 62 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 6 लोगों की मौत हो गई. इसके बाद से ही जिला प्रशासन की नींद उड़ी हुई है.

corona cases in kanpur
कानपुर में कोरोना मरीजों की संख्या.

By

Published : Jul 10, 2020, 10:58 PM IST

कानपुर: जनपद में शुक्रवार को कोरोना संक्रमण के 62 नए केस सामने आए हैं. वहीं 12 कोरोना मरीज स्वस्थ होकर अस्पताल से डिस्चार्ज भी हुए हैं. कोरोना संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 1627 हो गई है. वहीं अब तक 1051 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं.

कानपुर महानगर में अगर एक्टिव केस की बात की जाए तो इसकी कुल संख्या 494 है. शुक्रवार को 6 मरीजों की मौत हो गई, जिसके बाद अब जिले में मरने वाले लोगों की कुल संख्या 82 हो गई है. सीएमओ की रिपोर्ट के आधार पर पिछले 24 घंटे ये आंकड़े है.

कानपुर महानगर में कोरोना का कहर रुकने का नाम नहीं ले रहा है. लगातार नए मामले सामने आ रहे हैं. बड़ी संख्या में कोरोना मामले सामने आने के बाद जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है. बात की जाए अगर मौत के आंकड़ों की तो मरने वालों की संख्या अब बढ़ रही है, जो स्वास्थ्य विभाग के लिए और चिंता का विषय है.

स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अब सेंपलिंग बढ़ा दी है. शुक्रवार को आए सभी 62 लोगों को कोविड-19 अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. कोरोना के आए नए मामले जिले के नौबस्ता, आर्य नगर, विनायकपुर, विष्णुपुरी, ग्वालटोली, स्वरूप नगर, आचार्य नगर, निराला नगर, कैंट, गोविंद नगर, पशुपति नगर, लाल बंगला, श्याम नगर ,पतारा कल्याणपुर, विजयनगर, हरबंस मोहाल, कृष्णा नगर, गुजैनी, किदवई नगर और कल्याणपुर के हैं.

ये भी पढ़ें:24 घंटे में कोरोना के 1,347 नए मरीज, 27 की मौत

बता दें कि उत्तर प्रदेश में कोरोना का कहर दिन-ब-दिन बढ़ता ही जा रहा है. रोजाना बड़ी तादाद में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज मिलते जा रहे हैं, तो वहीं नए इलाके भी कंटेनमेंट जोन में शामिल हो रहे हैं. बीते 24 घंटे में 1347 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 27 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details