उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

टूटे कोरोना संक्रमण के सारे रिकॉर्ड, 617 नये मामले सामने, 6 की मौत

By

Published : Apr 9, 2021, 9:51 PM IST

उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है. शुक्रवार को संक्रमण के 617 मामले सामने आए, जो महानगर में एक रिकॉर्ड है.

कानपुर
कानपुर

कानपुरः महानगर में कोरोना संक्रमण ने अपने पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. शुक्रवार को 617 मामले सामने आए हैं. इसके बाद से जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया. आपको बता दें कि यह अब तक के सबसे ज्यादा मामले 1 दिन में रिकॉर्ड किए गए हैं. इतना ही नहीं, इसके साथ 6 मौतें भी हुईं तो डर का माहौल बन गया. अब कानपुर में कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या 876 पहुंच गई है. लगातार संक्रमण के मामले तेजी से सामने आ रहे हैं, जो कहीं ना कहीं जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की कार्यशैली पर सवाल खड़ा कर रहे हैं.

इसे भी पढ़ेंः यूपी में टूटा रिकॉर्डः 24 घंटे में 9,695 कोरोना मरीज मिले और 37 की मौत

भयावह हो रहे आंकड़े
आपको बता दें कि शुक्रवार को सामने आए मामलों के बाद कानपुर महानगर में कुल संक्रमितों की संख्या 36193 पहुंच गई. इतना ही नहीं शुक्रवार को रिकॉर्ड 6 मौतें भी हुई हैं, जिससे मृतकों का आंकड़ा भी 876 पहुंच गया है. वहीं अभी भी कानपुर महानगर में 2709 केस एक्टिव हैं, जो कहीं ना कहीं चिंता का विषय बने हुए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details