उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर: फिटकरी फैक्ट्री का बॉयलर फटने से 6 मजदूर झुलसे

उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले स्थित कठेरुआ गांव में एक फिटकरी फैक्ट्री का बॉयलर फट गया, जिसमें काम कर रहे 6 मजदूर झुलस गए.

By

Published : Aug 27, 2020, 8:12 PM IST

kanpur news
फिटकरी फैक्ट्री का बॉयलर फटने से 6 मजदूर झुलसे.

कानपुर:थाना बिधनू क्षेत्र अंतर्गत कठेरुआ गांव में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब फिटकरी फैक्ट्री का बॉयलर फट गया, जिसमें काम कर रहे 6 मजदूर झुलस गए. आनन फानन में फैक्ट्री मालिक ने स्थानीय लोगों की मदद से झुलसे मजदूरों को प्राइवेट नर्सिंग होम में भर्ती कराया है. जहां से तीन मजदूरों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई, जबकि तीन मजदूरों की हालत नाजुक बनी हुई है.

आपको बता दें कि कठेरुआ गांव के पास तनवी केमिकल के नाम से फैक्ट्री है, जिसमें फिटकरी का उत्पादन किया जाता है. गुरुवार को जब मजदूर बॉयलर में केमिकल भरकर गर्म कर रहे थे, तभी अचानक बॉयलर धमाके के साथ फट गया. इसी दौरान मौके पर मौजूद 6 मजदूर उसकी चपेट में आकर झुलस गए. झुलसे मजदूरों में कमलेश, रामचन्द्र, शेखर सिंह, मुकेश सिंह, निर्भय यादव और अजय शामिल हैं.

हादसा होने के बाद सभी घायल मजदूरों को फैक्ट्री मालिक ने किदवई नगर स्थित एक नर्सिंग होम में भर्ती कराया है, जहां अभी भी तीन मजदूरों की हालत गंभीर बताई जा रही है. हालांकि स्थानीय पुलिस को इस घटना की जानकारी नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details