कानपुर: महानगर पुलिस ने ऑनलाइन सट्टा माफियाओं के गैंग का भंडाभोड़ कर लाखों की भारतीय और नेपाली मुद्रा बरामद की है. अंतरराष्ट्रीय स्तर के इस गिरोह के तार कुख्यात विकास दुबे के खजांची जय बाजपेई के साथ भी जुड़े हुए हैं. ऑनलाइन सट्टे का पूरा काला कारोबार जयपुर से ऑपरेट किया जा रहा था.
जय बाजपेई के साथी समेत 6 सट्टा माफिया गिरफ्तार, विदेशी करेंसी बरामद - कानपुर समाचार
21:17 September 11
बिकरू कांड में सामने आया विकास दुबे का खजांची जय बाजपेई का साथी ईशान भाटिया भी गिरफ्तार हुआ है. जय बाजपेई और ईशान के मोबाइल चैट भी मिले हैं.
कानपुर पुलिस की टीम ने तीन थानों में छापेमारी कर शुक्रवार को 6 सटोरियों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस की टीम ने थाना नजीराबाद , फजलगंज और काकादेव क्षेत्रों में जॉइंट ऑपेरशन चलाया. पकड़े गए 6 युवकों के पास से 93 लाख 73 हजार रुपये की इंडियन करेंसी के साथ 27 हजार की नेपाली करेंसी भी बरामद हुई है. सट्टे के खेल में लाखों रुपये का लेनदेन की रकम में कोई चूक न हो इसके लिए बाकायदा नोट गिनने की मशीन का प्रयोग करते थे, जिसको भी पुलिस ने जब्त कर लिया है. साथ ही 11 मोबाइल, 1 लैपटॉप और सट्टे के बही खाते का रजिस्टर भी पुलिस के हाथ लगा है.
पकड़े गए लोग क्रिकेट मैच सट्टा लगाने और लगवाने का काम करते हैं. यह लोग टीम की जीत हार के साथ ही मैच के सेशन और स्कोर पर भी सट्टा लगाते हैं थे. डीआईजी प्रीतिंदर सिंह ने बताया कि यह गैंग एक अंतरराष्ट्रीय गैंग है, जो भारत के कई राज्यों से ऑनलाइन सट्टा खिलवाता था. चूंकि नेपाली मुद्रा की बरामदगी तस्दीक करती है कि विदेशी लोग भी इस सट्टे की जरायम दुनिया से जुड़े हुए है. तो वही मास्टरमाइंड सोनू सरदार जयपुर से मोबाइल से पूरे नेटवर्क को चलाता था, वो अभी भी फरार है. जिसकी गिरफ्तारी के लिए कानपुर पुलिस जयपुर में तलाश करेगी. पकड़े गए अभियुक्तों के नाम हरप्रीत, ईशान भाटिया, रिशू, विनोद, रीजक और गुरमीत है.
इस गैंग में पकड़ा गया अभियुक्त ईशान भाटिया विकास दुबे के फंड मैनेजर खजांची जय बाजपेई का साथी है. जय बाजपेई और ईशान के मोबाइल चैट भी मिले हैं. सट्टे के इस कारोबार में कई और लोगों के नाम भी सामने आए हैं. पुलिस इन लोगों की तलाश में दबिश दे रही है.
गैंबलिंग के साथ गुंडा एक्ट में कार्रवाई कर जब्त होगी संम्पत्ति
डीआईजी कानपुर प्रीतिंदर सिंह ने बताया कि इन लोगों के खिलाफ गैंबलिंग के साथ गुंडा एक्ट की तहत कार्रवाई कर इनके द्वारा अर्जित की गई अवैध संपत्ति को भी जब्त किया जाएगा.