कानपुरः बिल्हौर तहसील क्षेत्र में सड़क हादसे में 6 से ज्यादा लोग घायल हो गए. हादसा उस वक्त हुआ मकनपुर से जियारत कर बिल्हौर की ओर आ रहीं लोडर और ट्रैक्टर में आमने सामने से जोरदार भिड़ंत हो गई. जिसमें लोडर का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. हादसे में लोडर चालक समेत 6 लोग घायल हो गये.
ट्रैक्टर और लोडर में आमने-सामने टक्कर, 6 लोग घायल - कानपुर में हादसे में 6 लोग घायल
कानपुर के बिल्हौर तहसील क्षेत्र में लोडर और ट्रैक्टर में आमने सामने जोरदार टक्कर हो गई. जिसमें 6 लोग घायल हो गये. घायलों में 5 की हालत गंभीर बताई जा रही है.
सड़क हादसे में 6 लोग घायल
घायलों को अस्पताल में कराया गया भर्ती
स्थानीय लोगो की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को एम्बुलेंस से बिल्हौर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भर्ती कराया. जिसमे से पांच लोगो की हालत गंभीर होने के चलते उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है. सभी लोग बन्थर उन्नाव के हैं, जो मकनपुर जिंदाशाह मदार के दर्शन कर लौट रहे थे.