कानपुर के बिल्हौर में आज मंगलवार की दोपहर एक बड़ा हादसा हो गया. यहां अरौल के कोठी घाट पर दो युवतीयां नहाते समय पानी में डूब गई. युवतियों को डूबता देख कुछ युवकों ने पानी में छलांग लगाकर उन्हें बचाने का प्रयास किया. लेकिन, बहाव तेज होने के कारण युवक पानी में डूब गए. घाट पर मौजूद लोगों ने इस घटना की जानकारी पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची. पुलिस ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है. गाेताखोरों की मदद से एक युवक को बाहर निकाला गया है, बाकी की तलाश जारी है. घटनास्थल पर पुलिस और प्रशासन के अफसर भी पहुंच गए हैं. स्वास्थ्य विभाग ने 6 एंबुलेंस मौके पर भेजी हैं.
कानपुर में गंगा नहाने गए 6 लोग डूबे, गोताखोरों ने एक को बाहर निकाला - नहाने के दौरान 6 लोग डूबे
14:18 October 04
कानपुर: जिले में बिल्हौर के आकिन गांव के कोठी घाट पर नहाने के दौरान 6 लोग डूबे गए. पुलिस ने गोताखोरों की मदद से बचाव कार्य शुरू किया है. अभी एक युवक को बाहर निकाला जा सका है, अन्य शवों की तलाश जारी है.
इसे भी पढ़े-सुलतानपुर में मछली पकड़ने गए दो किशोर गोमती नदी में डूबे
सौरभ पुत्र महेश चंद्र कटियार को गोताखोरों की मदद से बाहर निकाला गया है. गंभीर अवस्था को देखते हुए उसे जिला अस्पताल कानपुर भेज दिया गया है. शेष लोग जिसमे अनुष्का पुत्री विनय पटेल,अंशिका पुत्री विनय पटेल,विद्या पुत्री वंशदीप पटेल, तनु पुत्री वंशदीप पटेल, मनु पुत्र वंशदीप पटेल नाम के लोगों की तलाश अभी भी जारी है. भारी पुलिस फोर्स के साथ गोताखोरों की टीम मौजूद हैं. मौके पर सपा नेता रचना सिंह भी पहुच चुकी हैं.
यह भी पढ़े-आगरा में नदी में तीन बच्चे डूबे, एक की मौत, दो बचाए गए