कानपुर: महानगर के सचेंडी थाना क्षेत्र की एक झोपड़ी में भीषण आग लग गई. इसमें एक वृद्ध महिला बुरी तरीके से झुलस गईवहीं 6 बकरियों की भी जलकर मौत हो गई. झोपड़ी में आग लगने के बाद इलाके में हड़कम्प मच गया. आस-पास के कई लोग अपनी झोपड़ी खाली कर भाग गए. फिलहाल आग के लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है.
घटना की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने फायर बिग्रेड को आग लगने की सूचना दी. मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड की टीम ने बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.