कानपुर: जिले में तीन मदरसों के कुल 56 छात्रों में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई है. इसके साथ ही जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 191 पहुंच गई है. इनमें सबसे ज्यादा मदरसों में पढ़ने वाले छात्र हैं. दरअसल ये छात्र ज्यादातर बाहरी प्रदेशों और जिलों के बताए जा रहे हैं, जो कि यहां पर तालीम हासिल करने के लिए आए हुए थे.
जानकारी देते सीएमओ और एसएसपी. शहर में अब तक 3 मदरसों में 56 छात्रों में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई है, जिनकी उम्र 10 से 20 साल के बीच है. इनमें से ज्यादातर लोग दूसरे राज्यों से हैं, जिसमें से सबसे ज्यादा बिहार के रहने वाले हैं. जानकारी मिलते ही इन सबको क्वारंटाइन किया गया है.
मुख्य चिकित्सा अधिकारी अशोक शुक्ला ने बताया कि कानपुर में मदरसा छात्रों पर कोरोना कहर बनकर टूट रहा है. शहर के 3 मदरसों में छात्रों की टेस्टिंग के बाद बड़े पैमाने पर छात्र पॉजिटिव पाए गए हैं. सबसे ज्यादा के कुली बाजार के मदरसे के हैं. यहां संक्रमण के मामले भी पहले से ही सबसे ज्यादा हैं. यहां पर 42 मदरसा छात्रों में कोरोना के पुष्टि हुई है. वहीं मछरिया स्थित मदरसे में 8 छात्र पॉजिटिव पाए गए औए जाजमऊ स्थित मदरसे से 6 छात्र पॉजिटिव होने की बात सामने आ रही है.
ये भी पढ़ें-गोरखपुर में मिला पहला कोरोना पॉजिटिव युवक, बीआरडी मेडिकल कॉलेज में भर्ती
मिली जानकारी के मुताबिक जमाती शहर के कई मस्जिदों और मदरसों में ठहरे हुए थे. ये जमाती मदरसों में दीनी तालीम देने के लिए जाते थे. कानपुर जिले में भी जमाती पॉजिटिव पाए गए, जिसके बाद उनके संपर्क में रहने वाले लोगों की जांच की गई. इनमें बड़े पैमाने पर मदरसे के छात्रों में संक्रमण की पुष्टि हुई है.