कानपुर: दुनिया भर में पैर पसार चुके कोरोनावायरस महामारी को लेकर प्रशासन हाई अलर्ट है. इसके लिए जगह जगह छापेमारी की जा रही है. कोरोना संदिग्धों को पकड़कर उन्हें आइसोलेशन वार्ड में रखा जा रहा है. जिले के कर्नलगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत पुलिस ने 56 जमातियों को पकड़कर उन्हें होम क्वारंटाइन में रखा है.
कानपुर के मस्जिद में मिले 56 जमाती, सभी को किया गया आइसोलेट - कोरोनवायरस सावधानी
दिल्ली मरकज से आए जमातियों को ढूंढने के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. वहीं कानपुर के कर्नलगंज थाना क्षेत्र स्थित नीली पाश रोड मस्जिद शेख हुमायूं के पास पुलिस ने छापेमारी की. जहां 56 लोगों को कोरोना संदिग्ध पाए जाने पर उन्हें होम क्वारंटाइन में रखा गया.
दिल्ली मरकज से आए हुए जमातियों को ढूंढने के लिए जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन दिन रात एक किए हुए है. इसी क्रम में शनिवार को पुलिस प्रशासन को सूचना मिली कि कर्नलगंज थाना क्षेत्र स्थित मस्जिद में जमाती मौजूद हैं. सूचना मिलते ही पुलिस की टीम स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ कर्नलगंज स्थित नीली पाश रोड मस्जिद शेख हुमायूं के पास पहुंची.
जहां 56 लोगों को कोरोना संदिग्ध पाए जाने पर डॉक्टरों की टीम ने वहां उपस्थित सभी लोगों का टेस्ट किया और उनके हाथों में मोहर लगाई. सभी के जमाती होने पर उनका टेस्ट कर होम क्वारंटाइन में रखा गया है.