उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर में कोरोना संक्रमण के 54 नये मामले आए सामने, एक्टिव केस 320

उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में गुरुवार को कोरोना संक्रमण के 54 नए मामले सामने आए हैं. इसी के साथ जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 833 पहुंच गई है. जिले में कोरोना मरीज के एक्टिव केस की संख्या 320 है.

कानपुर खबर
कोरोना संक्रमित 54 नए मरीज आए सामने.

By

Published : Jun 18, 2020, 9:58 PM IST

कानपुर: जिले में कोरोना का संक्रमण रुकने का नाम नहीं ले रहा है. नए मामले लगातार तेजी से सामने आते जा रहे हैं. वहीं गुरुवार को संक्रमण के 54 नए मामले सामने आए, जिसके बाद महानगर में संक्रमितों की संख्या 833 पहुंच गई है.

कोरोना संक्रमण के 54 नए मरीज
जिले में गुरुवार को कोरोना संक्रमित 54 नए मरीज सामने आए हैं. सभी को कोविड-19 अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जिले में अब कोरोना की जांच भी बढ़ाई जा रही है, क्योंकि एक बार फिर से कोरोना तेजी से फैल रहा है. वहीं कोरोना संक्रमण से 3 लोगों की मौत भी हुई है, जिसके बाद मरने वालों का आंकड़ा 32 पहुंच गया है.

एक्टिव कोरोना मरीजों की संख्या
जिले में संक्रमण के मामले लगातार सामने आ रहे हैं, जिसके बाद से जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है. जिले में अब कुल संक्रमितों की संख्या 833 पहुंच गई है. वहीं अब तक सही होने वाले मरीजों की संख्या 481 है, जबकि 320 केस अभी भी एक्टिव हैं.

गुरुवार को नए केस मेडिकल कॉलेज परिसर, सर्वोदय नगर, मोती नगर जाजम, नगर निगम, माझे वाली गली, जूही केसर बाजार, बेनाझाबर, किदवई नगर, शाहपुर बिधनू, मुंशीपुरवा, सीताराम मोहाल, मेस्टन रोड, आरके नगर, खपरा मोहाल, मीरपुर कैंट और राजकीय बालिका गृह से आए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details