उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर में कोरोना के 503 नए मामले, 11 मौतें

यूपी के कानपुर जिले में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. गुरुवार को जिले में कोरोना के 503 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद एक्टिव केसों की संख्या 4567 हो गई है. वहीं जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 19 हजार के पास पहुंच गई है.

कोरोना अस्पताल
कोरोना अस्पताल

By

Published : Sep 11, 2020, 7:20 PM IST

कानपुरः महानगर में कोरोना के 503 संक्रिमत मरीज मिलने के बाद जिले में अब संख्या 18,980 पहुंच गई है. वहीं गुरुवार को जिले में कोरोना से 11 लोगों की जान भी चली गई, जबकि 115 लोगों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया. अब जिले में मौत का आंकड़ा 511 हो गया है, जबकि स्वस्थ होने वालों की संख्या बढ़कर 5327 हो गई है. होम आइसोलेशन पूरा करने वालों की संख्या भी 8,575 पहुंच गई है. बुधवार को 172 मरीजों का होम आइसोलेशन पूरा हुआ, जिसके बाद अब जिले में कोरोना के 4567 केस एक्टिव हैं.

कानपुर में कोरोना का कहर रुकने का नाम नहीं ले रहा है. लगातार नए मामले सामने आ रहे हैं और अब बड़ी संख्या में मामले सामने आने के बाद जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है. अगर मौत के आंकड़ों की बात करें तो मृतकों की संख्या अब बढ़ रही है, जो कि स्वास्थ्य विभाग के लिए और चिंता का विषय है. जिले में गुरुवार को एक बार फिर से 503 नए मामले सामने आने से जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया.

इसे भी पढ़ेंः-छेड़छाड़ के विरोध पर दबंगों ने युवती के घर किया पथराव, वीडियो वायरल

जिले में कोरोना वायरस फिर से तेजी से पैर पसार रहा है, जिसको लेकर प्रशासन भी पूरी मुस्तैदी से जुटा हुआ है, लेकिन कोरोना के मरीज लगातार बढ़ रहे हैं. सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी कानपुर जिले में कोरोना संक्रमण रोकने के लिए विशेष निर्देश दिए हैं, इसके बाद भी जिले में कोरोना का असर रुकने का नाम नहीं ले रहा है. हालांकि इसको देखते हुए स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अब सैंपलिंग भी बढ़ा दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details