कानपुर: जो छात्र-छात्राएं छत्रपति शाहू जी महाराज विवि में संचालित 60 अलग-अलग पाठ्यक्रमों में दाखिला लेना चाहते हैं, उनके लिए अच्छी खबर है. विवि की ओर से अप्रैल के पहले हफ्ते से छात्रों को प्रवेश संबंधी आवेदन का मौका दिया जाएगा. इसके लिए विवि के प्रशासनिक अफसरों ने सारी तैयारियां कर ली हैं. छत्रपति शाहू जी महाराज विवि से 500 से अधिक स्ववित्तपोषित व अशासकीय महाविद्यालय संबद्ध हैं. कानपुर में विवि होने के चलते आसपास के जिलों- उन्नाव, कानपुर देहात, कन्नौज, फर्रुखाबद आदि से भी छात्र आकर यहां हर साल दाखिला लेते हैं. विवि के कुलसचिव डॉ. अनिल यादव ने बताया कि छात्रों को घर बैठे ही विवि की वेबसाइट पर एक क्लिक से आवेदन करने का मौका दिया जाएगा. उन्हें बेवजह कैंपस नहीं आना होगा. आवेदन के साथ ही वह आनलाइन ही शुल्क भी जमा कर सकेंगे.
स्नातक स्तर पर शुरू होंगे BSc एग्रीकल्चर के कई पाठ्यक्रम: विवि के कुलसचिव डॉ. अनिल यादव ने बताया कि इस सत्र में स्नातक स्तर पर छात्रों के लिए बीएससी एग्रीकल्चर से संबंधित कई पाठ्यक्रम शुरू होंगे. साथ ही कई ऐसे पाठ्यक्रम हैं, जिनमें छात्रों को सीधे प्रवेश का मौका भी दिया जा सकता है. हालांकि, उस पर प्रशासनिक अफसर अंतिम फैसला संबंधित पाठ्यक्रम में सीटों के सापेक्ष आवेदन की स्थिति को देखने के बाद करेंगे.
इसे भी पढ़ें - GOOD NEWS: लोहिया संस्थान में संविदा पर तैनात नर्सों का बढ़ा वेतन