उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में शामिल होंगे 50 परिषदीय स्कूल के छात्र-छात्राएं - कानपुर प्राइमरी परिषदीय

उत्तर प्रदेश के कानपुर छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में इस बार प्राइमरी परिषदीय स्कूलों के विद्यार्थियों को आमंत्रित किया गया है. वहीं, सभी बच्चों को राज्यपाल आनंदीबेन पटेल सम्मानित भी करेंगी.

कानपुर विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में शामिल होंगे स्कूल के छात्र.

By

Published : Sep 11, 2019, 8:15 AM IST

कानपुर:छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय के बुधवार को होने वाले दीक्षांत समारोह में इस बार कुछ खास देखने को मिलेगा. इस बार समारोह में स्नातक परास्नातक प्रोफेशनल कोर्स और पीएचडी के छात्रों के अलावा प्राइमरी परिषदीय स्कूल के बच्चे भी हिस्सा लेंगे. कल्याणपुर ब्लाक के अलग-अलग परिषदीय विद्यालयों से कक्षा 5 और कक्षा 8 के 50 छात्र-छात्राओ को आमंत्रित किया गया है.

कानपुर विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में शामिल होंगे स्कूल के छात्र.
राज्यपाल आनंदीबेन पटेल बच्चों को करेंगी सम्मानितसमारोह में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल बच्चों को स्कूल बैग, कॉपी-किताब, फल आदि देकर सम्मानित करेंगी. उन्हें शिक्षा के प्रति प्रोत्साहित करेंगी. ताकि वह भी प्राथमिक शिक्षा पूरी करके आगे की शिक्षा की ओर मन लगाकर पढ़ाई करें. देश के भविष्य को उज्जवल करने में अपना भी योगदान दें.यह भी पढ़ें: विवादित ढांचा विध्वंस मामला: पूर्व सीएम कल्याण सिंह को बतौर आरोपी फिर कोर्ट में तलब करने की अर्जी

दीक्षांत समारोह में शामिल होने के लिए उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल मुख्य अथिति के रूप में आ रही है. पहली बार दीक्षांत समारोह में विश्वविद्यालय और महाविद्यालय के छात्रों, शिक्षकों के अलावा परिषदीय स्कूलों के विद्यार्थियों को आमंत्रित किया गया है.
-नीलिमा गुप्ता, कुलपति, सीएसजेएमयू

ABOUT THE AUTHOR

...view details