उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर में शुरू हुआ 50 प्रतिशत रोडवेज बसों का संचालन - lockdown 5

उत्तर प्रदेश के अन्य शहरों की तरह ही कानपुर जिले में भी रोडवेज बसों का संचालन शुरू हो गया है. 50 फीसदी बसें शुरू करने के बाद कुछ बसों को श्रमिक स्पेशल सेवा में लगाया गया है, जिन्हें जल्द ही प्रयोग में लाया जाएगा.

kanpur bus stand
झकरकटी बस अड्डा

By

Published : Jun 1, 2020, 9:14 PM IST

कानपुर: सोमवार से राज्य के अंदर रोडवेज बसों का संचालन शुरू हो गया है. शहर में सुबह से ही 50 फीसदी बसें सड़कों पर चलने लगी हैं. दो-तीन दिन में पूरी तरह बसों का संचालन होने लगेगा. झकरकटी बस अड्डे से समान दिनों में विभिन्न डिपो की 1200 से अधिक बसों का संचालन होता था. वहीं फजलगंज, चुन्नीगंज,आजाद नगर, विकास नगर व किदवई नगर डिपो से 350 बसों का संचालन किया जाता था.

झकरकटी बस अड्डे खड़े लोग.
झकरकटी बस अड्डे पर लगी बसें.

अभी कुछ बसें श्रमिक स्पेशल सेवा में लगी हुई हैं. आज से 50 फीसदी बसें सुबह से सड़कों पर दिखने लगी, जिसमें लखनऊ, अयोध्या, बस्ती, गोंडा, आदि जिलों के लिए बसें कानपुर के झकरकटी बस अड्डे से रवाना हुईं. इन बसों में यात्रियों को सोशल डिस्टेंसिंग के अनुसार बैठाया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details