उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर में लेदर मेला, एक हफ्ते में बिके ओडीओपी के 50 लाख के उत्पाद - कानपुर में ओडीओपी मेला

कानपुर में लेदर मेला शुरू हो गया हो गया है. इस मेले का उद्घाटन कमिश्नर डॉ. राजशेखर व डीएम विशाख जी अय्यर ने किया.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Oct 1, 2022, 10:58 PM IST

कानपुर: शहर के मोतीझील मैदान में 23 सितंबर से जो ओडीओपी मेला शुरू हुआ था, उसी के साथ-साथ शुक्रवार से लेदर मेला भी शुरू हो गया. उद्घाटन करने पहुंचे कमिश्नर डॉ. राजशेखर व डीएम विशाख जी अय्यर ने जब तरह-तरह के चमड़ा उत्पादों को देखा तो उन्होंने उद्यमियों के हुनर को सराहा.

एक स्टॉल पर मौजूद उद्यमी ने उन्हें बताया कि इस मेला में यूएस व यूरोप से आए जूते भी लाए गए हैं. जिन्हें देखने के बाद कमिश्नर व डीएम ने कहा, कि शानदार वर्क है. उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए खूब काम करें, जहां मदद चाहिए वहां हम साथ हैं. इस मौके पर वरिष्ठ उद्यमी आरके जालान, जावेद इकबाल समेत कई अन्य कारोबारी मौजूद रहे. वहीं, सुपरहाउस समूह के चेयरमैन व काउंसिल फॉर लेदर एक्सपोर्ट के पूर्व चेयरमैन मुुख्तारुल अमीन ने कहा, कि शहर के लोग बेहद सस्ते दामों में दो अक्टूबर तक ब्रांडेड चमड़ा उत्पादों की खरीदारी कर सकते हैं. शहर में कई नामचीन कारोबारी ऐसे हैं, जो अन्य शहरों से हैं. बोले, सभी चमड़ा कारोबारी चाहते हैं कि इस साल उनका कारोबार दो गुना हो जाए.

एक हफ्ते में बिक गए 50 लाख के उत्पाद: उपायुक्त उद्योग सुधीर श्रीवास्तव ने बताया कि 23 सितंबर से मेला शुरू हुआ था. मेला में तीन से चार दिनों के अंदर ही 15 लाख रुपये के उत्पाद बिक गए थे. शुक्रवार तक कुल 50 लाख रुपये के उत्पाद बिकने की संभावना जताई. उन्होंने कहा कि महिलाओं को जहां वाराणसी की जरी-जरदोजी, घर की सजावट के उत्पाद पसंद आ रहे हैं. वहीं, युवा और आमजन चमड़े से तैयार होने वाले बैग, जूता, बेल्ट, पर्स आदि खरीद रहे हैं. आजमगढ़ से आए गरीब प्रजापति ने बताया कि करीब एक लाख रुपये के तो केवल पाटरी उत्पाद लोगों ने खरीदे हैं.

यह भी पढ़ें:अब एक क्लिक में अमेजॉन पर खरीद सकते हैं, ODOP के हैंडीक्राफ्ट उत्पाद, ये है प्लान

ABOUT THE AUTHOR

...view details