कानपुर: शहर के परेड चौराहा पर हुए बवाल में अब तक पुलिस ने 50 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. पिछले 24 घंटों में 12 आरोपियों को उनके घर से दबोचा गया है. कानपुर हिंसा के एक आरोपी ने पोस्टर में तस्वीर आने के बाद सरेंडर कर दिया. वहीं, बाजारबंदी के पोस्टर छापने वाले प्रिंटिग प्रेस के मालिक को भी पुलिस ने हिरासत में लिया.
पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई की जानकारी संयुक्त पुलिस आयुक्त आनंद प्रकाश तिवारी ने मंगलवार को दी. उन्होंने बताया कि बवाल के आरोपियों के पोस्टर भी जारी कर दिए गए हैं. उनके आधार पर भी गिरफ्तारी का काम किया जा रहा है. इसके अलावा पुलिस के साथ अब एटीएस ने भी मुस्तैदी के साथ पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) के सदस्यों को तलाशना शुरू कर दिया है. हिंसा में संलिप्त लोगो के खिलाफ पुलिस की धरपकड़ जारी है. संयुक्त पुलिस आयुक्त ने ईटीवी भारत को बताया कि आरोपियों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान चलाया जा रहा है.