उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

छात्रों को आए 'चक्कर' तो शिक्षकों ने भेजा मैटरनिटी वार्ड, जानें क्या थी बीमारी - गणेश शंकर विद्यार्थी मेडिकल कॉलेज

गणेश शंकर विद्यार्थी मेडिकल कॉलेज कानपुर के 5 छात्रों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इसके बाद कॉलेज प्रशासन में हड़कंप मच गया. संक्रमित छात्रों को आइसोलेट किया गया है.

कानपुर मेडिकल कॉलेज
कानपुर मेडिकल कॉलेज

By

Published : Nov 26, 2020, 9:34 PM IST

कानपुरः गणेश संकर विद्यार्थी मेडिकल कॉलेज में प्रैक्टिकल क्लासेज शुरू होते ही स्टूडेंट कोरोना संक्रमण की चपेट में आने लगे हैं. गुरुवार को क्लास में 80 एमबीबीएस के छात्र पहुंचे थे. इनमें से 5 स्टूडेंट्स की कोरोना संक्रमित रिपोर्ट आई है. इसकी जानकारी होते ही मेडिकल कॉलेज में हड़कंप मच गया. 80 में से 5 संक्रमित
मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. आरबी कमल ने बताया कि एमबीबीएस की फर्स्ट ईयर में प्रैक्टिकल क्लासेज शुरू कर की गई हैं. शुरुआती दौर में कम ही स्टूडेंट्स आएं हैं. अभी तक क्लास करने 80 ही स्टूडेंट्स आए थे. इनमें से 5 स्टूडेंट्स कोरोना संक्रमित हो गए हैं.

संक्रमितों में से 4 बाहर के
संक्रमित स्टूडेंट्स के बारे में मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. आरबी कमल ने बताया कि कोरोना संक्रमित पांच छात्रों में से 4 छात्र बाहर के हैं, जबकि एक छात्र कानपुर का ही रहने वाला है. सभी संक्रमित छात्रों को मैटरनिटी वार्ड में आइसोलेट कर दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details