उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर में मिले कोरोना के 470 नए मरीज, 5 की मौत

यूपी के कानपुर में बीते 24 घंटे में कोरोना के 470 नए मरीजों की पुष्टि हुई. साथ ही 5 कोरोना मरीजों की मौत हो गई, जबकि 46 लोग स्वस्थ होकर घर लौटे.

etv bharat
अस्पताल.

By

Published : Sep 12, 2020, 9:39 AM IST

कानपुर: महानगर में कोरोना का कहर तेजी के साथ बढ़ रहा है. बीते 24 घंटे में महानगर में कोरोना के 470 नए कोरोना संक्रिमत मरीज मिले हैं. इस दौरान 5 कोरोना मरीजों की मौत भी हो गई, जबकि 46 लोगों को स्वस्थ होने पर अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया. जिले में कोरोना मरीजों की मौत का आंकड़ा 516 हो गया है. वहीं स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या 5373 हो गई है. फिलहाल कानपुर में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 4699 है.

महानगर में कोरोना का ग्राफ बढ़ता जा रहा है. लगातार कोरोना के नए मामले मिलने से जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है. महानगर में बीते शुक्रवार को कोरोना के 470 मरीज मिले. वहीं 5 कोरोना मरीजों की मौत हो गई. जिले में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 19450 हो गई है. 5373 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. एक्टिव केसों की संख्या 4699 है.

जिले में कुल कोरोना मरीजों की मौत का आंकड़ा 516 हो गया है. सभी 470 नए कोरोना मरीजों को इलाज के लिए कोविड-19 अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं होम आइसोलेशन पूरा करने वाले लोगों की संख्या भी 8862 हो गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details