उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

IIT कानपुर में नौकरियों की बारिश, प्लेसमेंट में 485 जॉब ऑफर, 12 छात्रों को विदेश से मिले प्रस्ताव - Job offers in IIT Kanpur

आईआईटी कानपुर के कैंपस प्लेसमेंट (Placement in IIT Kanpur) के पहले दिन 485 विद्यार्थियों को जॉब ऑफर हुई. वहीं कई छात्रों को अंतरराष्ट्रीय नौकरी के प्रस्ताव मिले हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 4, 2023, 7:56 PM IST

Updated : Dec 5, 2023, 6:17 AM IST

कानपुर: जिस तरह मौसम ने अचानक यू-टर्न लिया और शहर में सुबह से लेकर देर शाम तक बारिश होती रही. ठीक वैसे ही भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) ने प्लेसमेंट सत्र के पहले चरण में 485 आईआईटियंस पर नौकरियों की बारिश हुई. प्लेसमेंट के आंकड़े इस बात की बानगी है कि आईआईटी कानपुर के छात्रों का प्रदर्शन शानदार रहा. इसी वजह से 428 छात्रों ने कैंपस प्लेसमेंट और प्री-प्लेसमेंट ऑफर (पीपीओ) के संयोजन के माध्यम से प्रतिष्ठित स्थान हासिल किए हैं. 216 छात्रों ने राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय दोनों कंपनियों से पीपीओ हासिल करके पारंपरिक भर्ती तरीकों को पार कर लिया है. यही नहीं, प्लेसमेंट के पहले चरण में 12 छात्रों को आकर्षक अंतरराष्ट्रीय नौकरी के प्रस्ताव मिले हैं. नौकरियों के प्रस्ताव देखकर आईआईटियंस के चेहरे भी खिल गए.

संस्थान उत्कृष्टता को बढ़ावा देने का काम कर रहा: पहले दिन की उपलब्धि को लेकर आईआईटी कानपुर के निदेशक प्रोफेसर एस. गणेश ने कहा कि "संस्थान अपने छात्रों के लिए उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा प्रदान करने और सफल कैरियर के अवसरों के लिए मार्ग बनाने की अपनी दृढ़ प्रतिबद्धता पर बहुत गर्व करता है. जैसे-जैसे हम प्रगति कर रहे हैं. आईआईटी कानपुर उत्कृष्टता को बढ़ावा देने और ऐसा माहौल तैयार करने के लिए समर्पित है. जो हमारे छात्रों को उनके चुने हुए क्षेत्रों में उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए सशक्त बनाता है."

इसे भी पढ़ें-साथी पोर्टल की मदद से छात्र ऑनलाइन कर सकेंगे जेईई और नीट परीक्षाओं की तैयारी



"हम उन सभी छात्रों को हार्दिक बधाई देते हैं, जिन्होंने प्लेसमेंट हासिल किया है, जिसमें असाधारण ऑफर वाले छात्र भी शामिल हैं और भाग लेने वाली कंपनियों के प्रति अपनी हार्दिक कृतज्ञता व्यक्त करते हैं, जिन्होंने हमारे उज्ज्वल और प्रतिभाशाली छात्रों के भविष्य को आकार देने में अपना अटूट समर्थन दिया है।"
-प्रो.राजू कुमार गुप्ता, चेयरपर्सन, स्टूडेंट्स प्लेसमेंट ऑफिस, आईआईटी कानपुर

Last Updated : Dec 5, 2023, 6:17 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details