उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

घाटमपुर उपचुनाव का मतदान कल, 481 पोलिंग पार्टियां कानपुर से रवाना - पोलिंग पार्टियां घाटमुपर रवाना

प्राविधिक शिक्षा मंत्री कमल रानी वरुण के निधन के बाद रिक्त हुई विधानसभा सीट घाटमपुर पर उपचुनाव हो रहा है. इस पर कुल छह उम्मीदवार हैं, जिनमें से चार प्रमुख पार्टियों से हैं. पोलिंग पार्टियों की रवानगी सोमवार को हो गई है. मंगलवार को होने वाले मतदान के लिए सुरक्षा व्यवस्था के चाक-चौबंद इंतजाम किए गए हैं.

घाटमपुर उपचुनाव के लिए मतदान कराने कानपुर से 481 पोलिंग पार्टियां रवाना हो गई हैं.
घाटमपुर उपचुनाव के लिए मतदान कराने कानपुर से 481 पोलिंग पार्टियां रवाना हो गई हैं.

By

Published : Nov 2, 2020, 12:47 PM IST

Updated : Nov 2, 2020, 2:16 PM IST

कानपुर:घाटमपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव को लेकर सोमवार को 481 पोलिंग पार्टियां कानपुर के नौबस्ता गल्ला मंडी से रवाना हो गईं. मंगलवार को घाटमपुर विधानसभा सीट पर मतदान होगा. सुबह 7 बजे से मतदान शुरू होगा और शाम 6 बजे तक मतदान चलेगा. पोलिंग पार्टियां शाम तक या रात तक अपने-अपने मतदान स्थलों पर पहुंच जाएंगी.

3 लाख 19 हजार मतदाता तय करेंगे अपना विधायक
घाटमपुर विधानसभा उपचुनाव में उम्मीदवारों के भविष्य का फैसला 3 लाख 19 हजार मतदाता करेंगे, जिनमें पुरुष मतदाता की संख्या 1 लाख 72 हजार है तो महिलाएं 1 लाख 43 हजार हैं. मतदाताओं के घर पर मतदाता पर्ची पहुंचाई गई है. इससे उन्हें मतदाता सूची में नाम खोजने की जरूरत नहीं पड़ेगी.

घाटमपुर उपचुनाव के लिए मतदान कराने कानपुर से 481 पोलिंग पार्टियां रवाना हो गई हैं.
48 सेक्टर और 8 जोनों में बांटा क्षेत्र
घाटमपुर विधानसभा क्षेत्र को 48 सेक्टर और 8 जोन में बांटा गया है. सेक्टर और जोन मैजिस्ट्रेट मतदान समय से कराना सुनिश्चित करेंगे. आयोग को मतदान के विषय में जानकारियां देंगे. इससे ईवीएम खराबी पर तत्काल बदला जा सकेगा. प्रत्येक सेक्टर और जोन मैजिस्ट्रेट के साथ मास्टर ट्रेनर भी चलेंगे जो ईवीएम में आई खराबी को तत्काल दूर करेंगे.
मास्क लगाकर वोट देने जाएं
इस बार मतदान देने जाने वाले मतदाता को मास्क लगाना अनिवार्य किया गया है. मास्क लगाकर ही मतदाता वोट डाल सकेगा, जिन मतदाताओं के पास बूथ में मास्क नहीं होगा, उनको बूथ प्रभारियों द्वारा मास्क भी दिया जाएगा. वहीं बूथ पर मौजूद सभी कर्मी भी कोरोना गाइडलाइन को फॉलो करते हुए ही मतदान कराना सुनिश्चित करेंगे. प्रशासन ने मतदाताओं से अपील की है कि वे मतदान केंद्र पर जाएं तो मास्क लगा कर या फिर अंगोछा बांधकर जाएं. महिलाएं दुपट्टा बांध कर जा सकती हैं.
26 केंद्र क्रिटिकल घोषित
घाटमपुर सीट पर उपचुनाव में करीब 26 केंद्र, क्रिटिकल केंद्र हैं, जिस पर केंद्रीय शासित पुलिस बल की तैनाती रहेगी. हर बूथ पर महिला सिपाही और होमगार्ड को भी लगाया गया है. ताकि महिलाओं को असुविधा न हो, इसके साथ ही केंद्र से 200 मीटर की परिधि पर मतदाता वार्ड ड्यूटी कर्मचारियों को छोड़कर किसी को भी आने-जाने की इजाजत नहीं होगी.
बिना वोटर कार्ड के भी डाल सकते हैं वोट
अगर आपका नाम मतदाता सूची में है और आपके पास मतदाता पहचान पत्र नहीं है तो चिंता न करें आप मतदान कर सकेंगे. बशर्ते आपके पास निर्वाचन आयोग की ओर से दिए गए विकल्प के रूप में कोई पहचान पत्र हो. आयोग ने इसके लिए 11 पहचान पत्र निर्धारित किए हैं. इनका इस्तेमाल मतदाता विकल्प के रूप में कर सकते है. किसी के पास मतदाता पर्ची है तो उसके सहारे भी वोट दे सकेंगे. पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, पब्लिक लिमिटेड कंपनियों की ओर से कर्मचारियों को जारी फोटोयुक्त सेवा पहचान पत्र, बैंक और डाकघर की फोटो युक्त पासबुक, पैन कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड, सांसद विधायक को विधानसभा के द्वारा जारी किए गए कार्ड और आधार कार्ड दिखाकर वोट डाल सकेंगे.
कौन बनेगा घाटमपुर का विधायक
घाटमपुर उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी से उपेंद्र पासवान अपना भाग्य आजमा रहे हैं. तो वहीं कांग्रेस की ओर से डॉ कृपाशंकर संखवार, समाजवादी पार्टी ने इंद्रजीत कोरी समेत बसपा से कुलदीप संखवार मैदान में हैं. देखना दिलचस्प होगा कि मंगलवार को घाटमपुर की जनता किसे अपना विधायक चुनती है.
Last Updated : Nov 2, 2020, 2:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details