कानपुर:जिले में कोरोना का कहर जारी है. रविवार को जिले में कोरोना के 462 नए मामले मिलने से हड़कंप मच गया. वहीं कानपुर में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 10,569 हो गई है. कानपुर में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 4,020 हो गई है.
कानपुर महानगर में कोरोना का कहर रुकने का नाम नहीं ले रहा है. महानगर में एक बार फिर से कोरोना बम फूटा है, जहां एक ही दिन में कोरोना के 462 नए मामले सामने आए हैं. इसके बाद जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है. जनपद में अब तक कोरोना से मरने वालों की संख्या 321 पहुंच गई है.