उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर में फूटा कोरोना बम, एक दिन में मिले कोरोना के 462 नए मामले - kanpur corona update

यूपी के कानपुर जिले में कोरोना के 462 नए मामले मिलने से हड़कंप मचा हुआ है. जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 10,569 हो गई है. कानपुर महानगर में कोरोना वायरस के लगातार नए मामले सामने आने से प्रशासन चिंतित है.

कोरोना वायरस आइसोलेशन वार्ड.
कोरोना वायरस आइसोलेशन वार्ड.

By

Published : Aug 17, 2020, 1:54 AM IST

कानपुर:जिले में कोरोना का कहर जारी है. रविवार को जिले में कोरोना के 462 नए मामले मिलने से हड़कंप मच गया. वहीं कानपुर में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 10,569 हो गई है. कानपुर में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 4,020 हो गई है.

कानपुर महानगर में कोरोना का कहर रुकने का नाम नहीं ले रहा है. महानगर में एक बार फिर से कोरोना बम फूटा है, जहां एक ही दिन में कोरोना के 462 नए मामले सामने आए हैं. इसके बाद जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है. जनपद में अब तक कोरोना से मरने वालों की संख्या 321 पहुंच गई है.

कानपुर महानगर में कोरोना वायरस के लगातार नए मामले सामने आ रहे हैं, जो कि प्रशासन के लिए चिंता का विषय बना हुआ है. साथ ही मरने वालों का आंकड़ा भी प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है, जिससे शासन और प्रशासन दोनों ही चिंतित हैं.

इसे भी पढ़ें-सड़क पर नाचती रही फरारी और ताकती रही कानपुर पुलिस

ABOUT THE AUTHOR

...view details