उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर : पिछले 24 घंटे में कोरोना के 435 नए मामले - कानपुर में कोरोना के नए केस

उत्तर प्रदेश के कानपुर में कोरोना का कहर लगातार जारी है. जिले में बुधवार को कोरोना संक्रमित 435 नए केस सामने आए हैं. मरीजों की संख्या बढ़ने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अब सैंपलिंग भी बढ़ा दी है. सभी कोरोना पॉजिटिव मरीजों को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.

कोरोना आइसोलेशन वॉर्ड कानपुर.
कोरोना आइसोलेशन वॉर्ड कानपुर.

By

Published : Sep 10, 2020, 11:16 AM IST

कानपुर: जिले में कोरोना का कहर लगातार जारी है. कानपुर में बुधवार को कोरोना संक्रमित 435 नए केस सामने आने से जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया. जिले में अब कोरोना संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 18477 हो गयी है. बुधवार को 66 मरीज अस्पताल से ठीक होकर डिस्चार्ज हुए. कानपुर में अब तक कोरोना से ठीक होकर डिस्चार्ज हुए मरीजों की संख्या 5212 है. बुधवार को कानपुर में होम क्वारंटाइन पूरा कर 209 मरीज सही हुए. अब तक होम क्वारंटाइन पूरा कर कुल 8403 मरीज ठीक हो चुके हैं. कानपुर में अभी भी कुल एक्टिव केस 4362 हैं. जिले में बीते बुधवार को 6 मरीजों की कोरोना संक्रमण के चलते मौत हो गयी और अब तक 500 मरीजों की मौत हो चुकी है.

कानपुर महानगर में कोरोना का कहर रुकने का नाम नहीं ले रहा है. अभी 4362 केस कानपुर में एक्टिव हैं. स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अब सैंपलिंग भी बढ़ा दी है और बुधवार को आए सभी 435 कोरोना पॉजिटिव मरीजों को कोविड-19 अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.

यूपी में कोरोना अपडेट
कोरोना वायरस के कहर से उत्तर प्रदेश जूझ रहा है. प्रदेश में कोविड-19 संक्रमितों और मौत के आंकड़ों के बारे में रोजाना स्वास्थ्य विभाग आधिकारिक सूची जारी करता है. सूची के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में प्रदेश भर में 6,711 नए कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई है. पिछले 24 घंटों में संक्रमण की वजह से 66 संक्रमितों की मौत हो चुकी है. इस प्रकार से प्रदेश में कुल कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 2,78,473 पहुंच गया है. बीते 24 घंटों के भीतर राजधानी लखनऊ में सबसे अधिक संक्रमण का मामला सामने आया है. प्रदेश की राजधानी में बीते 24 घंटों में 869 नए मरीजों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है. वहीं दूसरे नंबर पर कानपुर जिले में 473 और तीसरे नंबर पर प्रयागराज जिले में 459 नए मरीज पिछले 24 घंटों में मिले हैं.

वहीं, प्रदेश भर में 24 घंटों के आंकड़े की बात करें तो 5,731 मरीज अस्पतालों से डिस्चार्ज किए जा चुके हैं, जिसके बाद डिस्चार्ज किए गए मरीजों का कुल आंकड़ा 2,16,901 पहुंच गया है. इसके अलावा 64,028 मरीज एक्टिव केस के तहत अस्पतालों में भर्ती हैं. अगर मृतकों की बात की जाए तो पिछले 24 घंटों में 66 लोगों की कोरोना वायरस से मौत हो चुकी है. वहीं अब तक प्रदेश में मौत का आंकड़ा 4,112 पहुंच गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details