उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर में 43 नए कोरोना मरीज, 692 पहुंचा आंकड़ा - kanpur corona patients

उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है. वहीं 43 नए संक्रमण के मामले सामने आने के बाद यह आंकड़ा 692 पहुंच गया है.

etv bharat
कानपुर में मिले कोरोना के 43 नए मरीज.

By

Published : Jun 14, 2020, 3:35 PM IST

कानपुर:जिले में लगातार कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा देखने को मिल रहा है. जांच रिपोर्ट आने के बाद 43 नए कोरोना मरीज सामने आए हैं. वहीं अब संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 692 तक पहुंच गया है. महानगर में कोरोना संक्रमण के मामलों में जहां तेजी आई है तो वहीं रिकवरी रेट में कमी आई है. जिसके चलते स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है. एक समय पर महानगर का रिकवरी रेट 90 प्रतिशत तक पहुंच गया था और जिले में केवल 21 मरीज ही बचे थे.

जिले में बढ़ रहा संक्रमण
जिला प्रशासन द्वारा सख्त कदम उठाए जाने के बाद भी लगातार संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं, जिसके बाद से जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है. महानगर में अब कुल संक्रमितों की संख्या 692 तक पहुंच गई है. वहीं महानगर में अब तक सही होने वाले मरीजों की संख्या 392 है, जबकि 275 केस अभी भी एक्टिव हैं.

43 नए मरीज अस्पताल में भर्ती
महानगर में एक बार फिर से करोना ने अपने पैर पसारने शुरू कर दिए हैं. आज आए संक्रमण के मामले अंधा कुआं, ककवन डिफेंस कॉलोनी, रोशन नगर, शास्त्री नगर, बेकन गंज, चमनगंज, ग्वालटोली, लक्ष्मी पुरवा, रमईपुर दर्शन पुरवा, अजीतगंज, सजेती, फैठफुल गंज, धनकुट्टी, मकड़ी खेड़ा, हरबंस मोहाल से मामले आए हैं. इन सभी 43 मरीजों को कोविड-19 अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां इनका इलाज चल रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details