कानपुरः महानगर में कोरोना का कहर तेजी के साथ बढ़ रहा है. मंगलवार को कोरोना के 416 मरीज मिलने के बाद अब कुल संक्रमितों की संख्या 21005 पहुंच गयी है. वहीं कानपुर में मंगलवार को कोरोना ने 7 लोगों की जान भी ले ली, जिसके बाद महानगर में मरने वालों का आंकड़ा 543 पहुंच गया है.
कानपुर महानगर में कोरोना का कहर रुकने का नाम नहीं ले रहा है, लगातार नए मामले सामने आ रहे हैं. जिले में मौत के आंकड़े भी लगातार तेजी से बढ़ रहे हैं, जो स्वास्थ्य विभाग के साथ आम लोगों के लिए चिंता का विषय है. कानपुर महानगर में मंगलवार को एक बार फिर से 416 नए मामले सामने आने से जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया. वहीं 7 लोगों की कोरोना के संक्रमण से मौत भी हो गई.