उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर: जिले में कोरोना के 416 नए मामले आए सामने, 7 की मौत

कानपुर महानगर में एक बार फिर 416 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं. वहीं मंगलवार को कोरोना से 7 लोगों की मौत भी हो गई. जिले में अब कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 543 पर पहुंच गया है.

कोरोना अस्पताल
कोरोना अस्पताल

By

Published : Sep 16, 2020, 2:46 AM IST

कानपुरः महानगर में कोरोना का कहर तेजी के साथ बढ़ रहा है. मंगलवार को कोरोना के 416 मरीज मिलने के बाद अब कुल संक्रमितों की संख्या 21005 पहुंच गयी है. वहीं कानपुर में मंगलवार को कोरोना ने 7 लोगों की जान भी ले ली, जिसके बाद महानगर में मरने वालों का आंकड़ा 543 पहुंच गया है.

कानपुर महानगर में कोरोना का कहर रुकने का नाम नहीं ले रहा है, लगातार नए मामले सामने आ रहे हैं. जिले में मौत के आंकड़े भी लगातार तेजी से बढ़ रहे हैं, जो स्वास्थ्य विभाग के साथ आम लोगों के लिए चिंता का विषय है. कानपुर महानगर में मंगलवार को एक बार फिर से 416 नए मामले सामने आने से जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया. वहीं 7 लोगों की कोरोना के संक्रमण से मौत भी हो गई.

यह भी पढे़ंः-कानपुर: पहली पत्नी से बिना तलाक लिए युवक ने दूसरे धर्म की लड़की से की शादी

अब तक जिले में 5672 लोग कोरोना से स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. वहीं बात की जाए महानगर में एक्टिव केस की, तो अभी 4847 केस महानगर में एक्टिव हैं. वहीं मंगलवार को 7 लोगों की और मौत हो जाने के बाद महानगर में मरने वालों का आंकड़ा 543 पहुंच गया. स्वास्थ्य विभाग लगातार जिले में सैंपलिंग की संख्या बढ़ा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details