उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर जेल में कर्मचारी सहित 40 लोग मिले कोरोना संक्रमित - कानपुर कोरोना अपडेट

यूपी के कानपुर स्थित जिला कारागार में सोमवार को 40 कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई है. इनमें जेल के 6 कर्मचारी शामिल हैं. संक्रमितों के इलाज के लिए जिला कारागार में अस्थाई कोविड-19 अस्पताल बनाने का फैसला किया गया है.

kanpur news.
जिला जेल कानपुर.

By

Published : Aug 18, 2020, 11:45 AM IST

कानपुर:कोरोना वायरस ने महानगर के जिला कारागार में भी दस्तक दे दी है. सोमवार को जेल के 6 कर्मचारी सहित 36 बंदी संक्रमित पाए गए हैं. बंदियों को जेल में ही आइसोलेट किया गया है. संक्रमितों के सामने आने के बाद जिला कारागार में अस्थाई कोविड-19 अस्पताल बनाने का फैसला किया गया है.

जेल में कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए चौबेपुर में पहले से अस्थाई जेल बनाई गई थी. यहां 14 दिन तक रखने के बाद ही बंदियों को जिला कारागार भेजा जाता था. तमाम सुरक्षा के बावजूद जेल में कोरोना का प्रकोप देखने को मिला. जेल में सबसे पहले एक बंदी की अचानक तबीयत बिगड़ी थी. कोरोना जांच होने पर उसमें संक्रमण की पुष्टि हुई.

आनन-फानन में अन्य बंदियों व कर्मचारियों की जांच हुई. उसमें से 40 लोग कोरोना पॉजिटिव निकले हैं. पाए गए संक्रमितों में 34 बंदी हैं, जबकि चार रीडर व दो बंदी रक्षक हैं. जेल में इस वक्त 2500 से अधिक बंदी और 200 से अधिक बंदी रक्षक और जेल स्टाफ मौजूद हैं. कोरोना संक्रमण का पता चलने के बाद अब तक केवल 150 टेस्ट ही कराए गए हैं, जिसमें से 40 संक्रमित पाए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details