उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

'रिहायशी इलाकों में गिरा दिए जाएंगे इंडिगो एयरलाइंस के 40 विमान', पुलिस ने धमकी देने वाले छात्र को पकड़ा - नाबालिग छात्र

सेन पश्चिम पारा थाना क्षेत्र में एक नाबालिग छात्र की (Kanpur residential areas) शरारत ने दिल्ली तक पुलिस महकमे में हड़कंप मचा दिया. पुलिस ने आरोपी छात्र को गिरफ्तार कर लिया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 15, 2024, 11:46 AM IST

कानपुर : जिले के थाना सेन पश्चिम पारा में रहने वाले एक नाबालिग छात्र ने इंडिगो एयरलाइंस के 40 विमानों को रिहायशी इलाके में क्रैश करने की धमकी दे डाली. छात्र की इस शरारत से खलबली मच गई. शनिवार को छात्र ने एयरलाइंस के कस्टमर केयर नंबर पर फोन कर कहा कि मेरे पास इनपुट है कि इंडिगो एयरलाइंस के 40 विमान रिहायशी इलाकों में गिरा दिए जाएंगे. एयरलाइंस की सूचना पर दिल्ली पुलिस और आईबी सक्रिय हुई तो पता लगा कि धमकी देने वाला कानपुर के सेन पश्चिम पर थाना क्षेत्र का हाईस्कूल का छात्र है. इसके बाद क्राइम ब्रांच ने कानपुर पुलिस को रिपोर्ट दर्ज कर उसे हिरासत में ले लिया.

कानपुर की निकली लोकेशन :न्यू आजाद नगर चौकी प्रभारी धर्म कुशवाहा ने बताया कि शनिवार को धमकी दी गई थी. आईबी की सूचना पर डीजीपी कार्यालय लखनऊ से कानपुर में क्राइम ब्रांच से धमकी देने वाले का मोबाइल नंबर शेयर किया गया था. नंबर ट्रेस करने पर लोकेशन कानपुर की निकली. क्राइम ब्रांच ने जब छापा मारा तो सूचना देने वाला हाईस्कूल का छात्र (15 साल) निकला. छात्र प्राइवेट कंपनी में कार्यरत पिता और मां के साथ किराए पर रहता है. पूछताछ में छात्र ने बताया कि इजराइल हमास युद्ध की खबरें और वीडियो देखने के बाद गूगल से इंडिगो एयरलाइन का नंबर निकालकर पिता के मोबाइल से धमकी दी थी.


धमकी देने वाला हिरासत में :पूरे मामले को थाना प्रभारी सेन पश्चिम पारा राकेश कुमार सिंह ने बताया कि क्राइम ब्रांच की सूचना पर धमकी देने वाले को हिरासत में ले लिया गया. मुकदमा दर्ज किया गया है, हालांकि छात्र से पूछताछ में पता लगा है कि वह अपने पिता के मोबाइल से इंटरनेट के माध्यम से अलग-अलग चीजें सर्च करता रहता था. इजराइल और हमास की खबरें भी लगातार पढ़ता रहता था, तभी उसके दिमाग मे इंडिगो एयरलाइंस को धमकी देने की शरारत सूझी. उसने नेट से ही इंडिगो एयर लाइंस के कस्टमर केयर का नंबर निकाल कर धमकी दे डाली.

यह भी पढ़ें : चेन्नई एयरपोर्ट पर इंडिगो फ्लाइट से टकराया ट्रैक्टर, दो दिनों के लिए 24 उड़ानें हुई रद्द

यह भी पढ़ें : Indigo प्रमोटर गंगवाल फैमिली बेच रही 4 फीसदी हिस्सेदारी, ₹3735 करोड़ जुटाने का प्लान, शेयर हुए धड़ाम

ABOUT THE AUTHOR

...view details