कानपुर : जिले के थाना सेन पश्चिम पारा में रहने वाले एक नाबालिग छात्र ने इंडिगो एयरलाइंस के 40 विमानों को रिहायशी इलाके में क्रैश करने की धमकी दे डाली. छात्र की इस शरारत से खलबली मच गई. शनिवार को छात्र ने एयरलाइंस के कस्टमर केयर नंबर पर फोन कर कहा कि मेरे पास इनपुट है कि इंडिगो एयरलाइंस के 40 विमान रिहायशी इलाकों में गिरा दिए जाएंगे. एयरलाइंस की सूचना पर दिल्ली पुलिस और आईबी सक्रिय हुई तो पता लगा कि धमकी देने वाला कानपुर के सेन पश्चिम पर थाना क्षेत्र का हाईस्कूल का छात्र है. इसके बाद क्राइम ब्रांच ने कानपुर पुलिस को रिपोर्ट दर्ज कर उसे हिरासत में ले लिया.
कानपुर की निकली लोकेशन :न्यू आजाद नगर चौकी प्रभारी धर्म कुशवाहा ने बताया कि शनिवार को धमकी दी गई थी. आईबी की सूचना पर डीजीपी कार्यालय लखनऊ से कानपुर में क्राइम ब्रांच से धमकी देने वाले का मोबाइल नंबर शेयर किया गया था. नंबर ट्रेस करने पर लोकेशन कानपुर की निकली. क्राइम ब्रांच ने जब छापा मारा तो सूचना देने वाला हाईस्कूल का छात्र (15 साल) निकला. छात्र प्राइवेट कंपनी में कार्यरत पिता और मां के साथ किराए पर रहता है. पूछताछ में छात्र ने बताया कि इजराइल हमास युद्ध की खबरें और वीडियो देखने के बाद गूगल से इंडिगो एयरलाइन का नंबर निकालकर पिता के मोबाइल से धमकी दी थी.