कानपुर: जनपद में पिछले कुछ समय से एटीएम हैक कर टप्पेबाजी की घटनाएं सामनें आईं हैं. इसे लेकर पुलिस अलर्ट थी. पुलिस को कई दिनों से एटीएम हैकरों की तलाश थी. बुधवार को पुलिस ने इनमें से कई लोगों को गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गए अभियुक्तों की पहचान सत्यम द्विवेदी, आकाश, शेखर सिंह व मलखान के रूप में हुई है. इनके पास से 69 एटीएम कार्ड और 12.2 लाख रुपये भी बरामद किए गए हैं.
बताया जाता है कि एटीएम हैककर अभियुक्तों द्वारा बैंकों और इनके ग्राहकों को लंबे समय से चूना लगाया जा रहा था. ये पहले एटीएम सेंटर में घुस जाते और वहां का शटर बंद कर इससे छेड़छाड़ करते. इससे ट्रांजेक्शन डिक्लाइन हो जाता. इसके बाद अभियुक्तों बैंक के हेल्पलाइन नंबर पर फोन कर पैसे के लिए क्लेम करते. फिर से खाते में रुपये मंगवा लेते.