कानपुर: महानगर में कोरोना का संक्रमण रुकने का नाम नहीं ले रहा है. कोरोना के मामले लगातार सामने आते जा रहे हैं. वहीं गुरूवार को फिर कानपुर में संक्रमण के 38 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद महानगर में संक्रमितों का आंकड़ा 1226 पहुंच गया है. कोरोनावायरस संक्रमित का आंकड़ा लगातार बढ़ने के बाद से स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है, क्योंकि अब फिर महानगर में कोरोना संक्रमण के मामलों में तेजी आई है और रिकवरी रेट में भी कमी आई है.
कानपुर में लगातार संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं, जिसके बाद से जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है. महानगर में अब कुल संक्रमितों की संख्या 1226 पहुंच गयी है. वहीं महानगर में अब तक सही होने वाले मरीजों की संख्या 901 है, जबकि 272 केस अभी भी एक्टिव हैं.
कानपुर में कोरोना के 38 नए मामले, 53 की मौत - corona update
उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में कोरोना के 38 नए मामले सामने आए हैं. जिले में अब तक 53 लोगों की मौत भी हो चुकी है, जबकि संक्रमितों का कुल आंकड़ा 1226 पहुंच गया है.
महानगर में गुरूवार को पॉजिटिव आए सभी 38 मरीजों को कोविड-19 अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज भी शुरू हो गया है. जिले में जांच भी बढ़ाई जा रही है, क्योंकि महानगर में एक बार फिर से कोरोना ने अपने पैर पसारने शुरू कर दिए हैं. वहीं आज एक की कोरोना संक्रमण से मौत हो गयी, जिसके बाद मरने वालों का आंकड़ा 53 पहुंच गया है.
गुरूवार आए संक्रमण के मामले किदवई नगर, गांधीनगर, बिठूर, फजलगंज, चकेरी, हरबंस, मोहाल, पनकी, अशोक नगर, काकादेव, बाबू पुरवा, कानपुर नगर के क्षेत्रों से हैं.