उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर में फूटा कोरोना का बम, 364 नए मामले आए सामने

यूपी के कानपुर में कोरोना के 364 नए मामले आए हैं. इसके साथ ही पांच अन्य कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई. कानपुर में कोरोना से अब तक 256 संक्रमितों की मौत हो चुकी है.

कोरोना का कहर लगातार जारी  कानपुर में कोरोना के 364 नए मामले.
कोरोना का कहर लगातार जारी कानपुर में कोरोना के 364 नए मामले.

By

Published : Aug 8, 2020, 5:59 AM IST

कानपुर:महानगर में कोरोना का कहर रुकने का नाम नहीं ले रहा है. लगातार सामने आ रहे हैं नए मामलों से जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है. शुक्रवार को कानपुर में कोरोना के 364 नए मामले आए हैं. वहीं पांच अन्य कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई. नए मामलों के साथ जनपद में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 7,811 हो गई है. फिलहाल कानपुर में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 4,508 है.

कानपुर में कोरोना वायरस तेजी से पैर पसार रहा है. पिछले 24 घंटे में जिले में कोरोना के 364 नए मामले सामने आए हैं. अब महानगर में कुल कोरोना के संक्रमण के मामलों की संख्या 7811 पहुंच गई है. वहीं 2450 पूर्व संक्रमितों की रिपोर्ट निगेटिव आने पर उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है.

यह भी पढ़ें-अब नोट छूने से नहीं होगा कोरोना फैलने का खतरा

स्वास्थ्य विभाग का कहना कि सभी संक्रमितों को इलाज के लिए कोविड-19 अस्पतालों में भर्ती करा दिया गया है. साथ ही संक्रमितों के संपर्क में आने वालों के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे जाएंगे. शुक्रवार को पांच अन्य कोरोना संक्रमित की मौत के साथ कोरोना से मरने वालों की संख्या 256 हो गई है. फिलहाल कानपुर में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 4,508 है. इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग सैंपलिंग बढ़ाने की बात कह रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details