कानपुर:जनपद के हाथीपुर गांव के दर्जनों ग्रामीण पैदल मार्च करते हुए समाधान दिवस की चौपाल में जा पहुंचे जहां जिलाधिकारी विजय विश्वास पन्त ग्रामीणों की फरियादें सुन रहे थे. हाथीपुर गांव के लोगों की फरियाद कुछ अलग ही थी. उनकी शिकायत थी कि नर्वल क्षेत्र के एसडीएम ने राजनैतिक दबाव में आकर सरकारी अनुदान से ग्राम समाज की जमीन पर बनी बारातशाला और सामुदायिक केन्द्र को गांव के दबंग भूमाफिया के कब्जे में दे दिया है.
जानिए क्या है पूरा मामला-
- हाथीपुर गांव के दर्जनों ग्रामीण पैदल मार्च करते हुए समाधान दिवस की चौपाल में जा पहुंचे.
- समाधान दिवस में जिलाधिकारी ग्रामीणों की फरियादें सुन रहे थे.
- हाथीपुर गांव के लोगों की फरियाद कुछ अलग ही थी, समूचा गांव राष्टपति से इच्छामृत्यु चाहता था.
- गांव वालों कि शिकायत थी कि ग्राम समाज की जमीन पर बनी बारातशाला और सामुदायिक केन्द्र गांव के दबंग भूमाफिया के कब्जे में दे दिया गया है.
- ग्रामीणों का कहना है कि अन्याय का साथ दे रही सरकारी ताकत से लड़ नहीं सकते इसलिये मर जाना ही बेहतर समझतें हैं.