कानपुर: जैसे ही किसी मरीज को पता लगता है कि उसके शरीर के अंदरूनी हिस्से में गांठें हो गई हैं तो उसकी आधी जान तो यह सुनकर ही निकल जाती है. कई सवाल मरीज के मन को उलझा देते हैं. फिर, सोचिए अगर किसी महिला की बच्चेदानी में 35 गांठें हों और वह बच जाए, तो निश्चित तौर पर यह किसी कुदरत के करिश्मे से कम नहीं है. ऐसा ही एक वाक्या बुधवार को जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज से सामने आया है. जब जच्चा-बच्चा अस्पताल में एक 30 वर्षीय महिला का ऑपरेशन करने कई डॉक्टरों को पहुंचना पड़ा. महिला की बच्चेदानी में 35 गांठें थी.
एसोसिएट प्रोफेसर प्रतिमा वर्मा और प्रोफेसर सीमा द्विवेदी और अन्य डॉक्टरों की टीम ने उक्त महिला का सफल ऑपरेशन कर उसे बचा लिया. डॉक्टरों की टीम ने दावा किया कि यह ऑपरेशन अब तक का ऐतिहासिक ऑपरेशन है, जिसमें एक साथ 35 ट्यूमर निकाले गए है.