उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर यूनिवर्सिटी का 34वां दीक्षांत समारोह संपन्न, 1426 छात्र-छात्राओं को मिली डिग्री - up news

उत्तर प्रदेश के कानपुर विश्वविद्याल में 34 वें दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में प्रदेश की राज्यपाल, मुख्य अतिथि पद्मभूषण प्रो. एनके गांगुली और पद्मश्री डॉ. एचआर नागेंद्र उपस्थित रहे. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे पद्मभूषण प्रो.एन के गांगुली को मानद उपाधि से सम्मानित किया गया.

छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविधालय के 34वां दीक्षांत समारोह.

By

Published : Sep 12, 2019, 9:15 AM IST

कानपुरःछत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविधालय के 34वें दीक्षांत समारोह में शिरकत करने पहुंची यूपी की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया. राज्यपाल ने विश्वविधालय के मेधावी छात्र-छात्राओं को मेडल पहनकर उनका उत्साहवर्धन किया.

छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविधालय के 34वां दीक्षांत समारोह.

उन्होंने अपने संबोधन में विश्वविधालय की काफी तारीफ की. लेकिन, उस समय उनको काफी दुःख हुआ, जब जानकारी मिली की इस विश्वविधालय की करीब 200 छात्राओं में से 51 प्रतिशत लड़कियां एनीमिया से पीड़ित है.

1426 छात्र-छात्राओं को मिली डिग्री

आपको बता दें कि विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में 55 छात्र-छात्राओं को 83 पदक और 1426 छात्र-छात्राओं को डिग्री दी गयी. राज्यपाल ने डीएवी कॉलेज के एमए ड्राइंग एंड पेंटिंग के छात्र आदेश कुमार को कुलाधिपति स्वर्ण पदक और एमए संगीत की छात्रा कृति गुप्ता को विश्वविद्यालय की सर्वश्रेष्ठ छात्रा का पदक दिया. 15 पीएचडी छात्र-छात्राओं को डिग्री से नवाजा गया. साथ ही पीएम मोदी के योग गुरु पद्मश्री डॉ. एच आर नागेंद्र को मानद उपाधि से सम्मानित किया गया. दीक्षांत समारोह में पहली बार प्राथमिक विद्यालय के बच्चे मौजूद रहे और मुख्य गेट पर आगंतुकों को फूल देकर स्वागत किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details