कानपुर: महानगर में कोरोना का संक्रमण रुकने का नाम नहीं ले रहा है. कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार जिले में बढ़ती जा रही है. गुरूवार को जिले में 34 नए कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई. वहीं जिले में गुरूवार को दो कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो गई. फिलहाल जिले में कोरोना के 243 एक्टिव केस हैं.
कानपुर में कोरोना के 34 नए मामले, दो संक्रमितों की हुई मौत - covid 19 in kanpur
यूपी के कानपुर में गुरूवार को कोरोना के 34 नए मामले सामने आए हैं. वहीं दो संक्रमितों की मौत भी हो गई. फिलहाल जिले में कोरोना के 217 एक्टिव केस हैं.
बीते दिनों स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कोरोना के सैंपल जांच के लिए भेजे थे, जिसकी रिपोर्ट गुरूवार को आई. रिपोर्ट में 34 लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए. संक्रमित मरीज बर्रा 2 बाबू पुरवा, गोविंद नगर, मीरपुर कैंट, रतनपुर और फूलबाग के रहने वाले हैं. महानगर में संक्रमितों की संख्या 611 हो गई है. एक साथ 34 नए मामले सामने आने से स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है. सभी को कोविड-19 अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज भी शुरू हो गया है.
बता दें कि महानगर में 344 कोरोना मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. वहीं 243 कोरोना केस अभी भी एक्टिव हैं. जिले में गुरूवार को दो कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो गई. जिले में अब तक 24 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है. बता दें कि महानगर में कोरोना मरीजों की संख्या ने एक बार फिर रफ्तार पकड़ ली है. इसी के चलते प्रशासन ने कोरोना जांच की दर बढ़ाने का फैसला लिया है.