कानपुर: यूपी विधानसभा चुनाव 2022 में शहर की 10 विधानसभा सीटों पर आगामी 20 फरवरी को वोटिंग होगी. इस चुनाव में खास बात यह है कि 33 हजार से अधिक नए युवा (पहली बार वोट देने वाले) वोट की चोट करेंगे. जिला निर्वाचन कार्यालय की ओर से मतदाताओं का पूरा रिकार्ड तैयार कर लिया गया है. साल 2017 में कुल मतदाताओं की संख्या जहां 33 लाख 70 हजार 113 थी तो वहीं साल 2022 में 34 लाख 89 हजार 575 मतदाता हो गए हैं. पांच साल में जिले के अंदर लगभग 1.36 लाख मतदाता बढ़ गए हैं. वहीं, हर राजनीतिक दल के प्रत्याशियों की निगाह युवा मतदाताओं पर टिकी हैं. वह युवा मतदाताओं को रिझाने के लिए औद्योगिक इकाई स्थापित करने, स्टार्टअप व कारोबार को विकसित करने के लिए वित्तीय मदद मुहैया कराने जैसी बातों का प्रचार कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें:कई के कटे टिकट, पति-पत्नी के मामले में पतियों को भाजपा ने दी तरजीह
एक नजर आंकड़ों पर
साल 2017 की यह थी तस्वीर
जिले में कुल मतदाताओं की संख्या थी: 33 लाख 70 हजार 113.
कुल मतदाताओं ने मतदान किया था: 19 लाख 29 हजार 849
जिले में कुल मतदान हुआ था: 57.26 फीसदी
कुल महिला मतदाताओं ने मतदान किया था: 8 लाख 52 हजार 306
कुल पुरुष मतदाताओं ने मतदान किया था: 10 लाख 77 हजार 529