उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर में कोरोना का आंकड़ा 300 के पार , 4 मौतें

उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में कोरोना के 319 मरीज एक दिन में मिले. चार लोगों की मौत भी हो गई. इससे प्रशासन में हड़कंप है.

कानपुर
कानपुर

By

Published : Apr 6, 2021, 10:47 PM IST

कानपुरःजिले में कोरोना का आंकड़ा मंगलवार को 300 के पार हो गया. वहीं संक्रमण से 4 और व्यक्तियों की मौत भी हो गई, जिससे प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया. इसकी रोकथाम के लिए भी अब प्रशासन तेजी से जुट गया है.

इसे भी पढ़ेंः इलाज के दौरान युवक ने डॉक्‍टर पर तान दी पिस्‍टल

319 नये मामले
आपको बता दें कि एक बार फिर से कोरोना संक्रमण लौट रहा है. मामले एक बार फिर से बढ़ने चालू हो गए हैं. मंगलवार को भी कानपुर महानगर में 319 नए मामले आने से हड़कंप मच गया. रोजाना मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. इस कारण वैक्सीनेशन पर भी प्रशासन जोर दे रहा है. लोगों से वैक्सीनेशन कराने के लिए कहा जा रहा है. ज्यादा से ज्यादा वैक्सीनेशन पर जोर दिया जा रहा है ताकि संक्रमण को रोका जा सके. वहीं, मंगलवार को 319 नए मामलों के साथ अब तक कानपुर महानगर में संक्रमितों का आंकड़ा 34880 पहुंच गया है. एक्टिव कोरोनावायरस मामलों का आंकड़ा भी 1500 के पार पहुंच गया है, जो कहीं ना कही चिंता का विषय बना हुआ है. अब महानगर में 1525 एक्टिव केस हैं. वहीं, अब तक 862 लोगों की मौत हो चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details