कानपुरःजीका वायरस के संक्रमण से जूझ रहे कानपुर के लिए शुक्रवार का दिन राहत लेकर आया. जीका वायरस के कुल 108 संक्रमितों में 31 लोग पूरी तरह से स्वस्थ हो गए. इस तरह एक्टिव केस घटकर अब 77 ही रह गए हैं.
गौरतलब है कि बीते दिनों शहर आए सीएम योगी आदित्यनाथ ने जीका वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए अफसरों को दिशा-निर्देश दिए थे. साथ ही डेडीकेटेड अस्पताल खोलने के आदेश भी दिए थे. सीएम ने ट्रेसिंग पर ज्यादा जोर दिया था. इसी के बाद स्वास्थ्य महकमा तेजी से संक्रमण से बचाव कार्यों में जुट गया था.
शहर में कांशीराम ट्रामा सेंटर को जीका के डेडीकेटेड अस्पताल के रूप में तैयार किया गया है. यहां जीका के मरीजों के लिए खास वार्ड तैयार किया गया है. यहां पर 40 बेड का इंतजाम किया गया है. इसी वार्ड में जीका संक्रमितों का इलाज होगा. जीका वायरस के संक्रमितों के लिए यहां मच्छरदानी भी लगाई गई है. साथ ही विशेषज्ञों को भी तैनात किया गया है.